वाशरी का मोटर जलने से रॉ कोल रिसीविंग बंद फोटो – 30 घाटो – 2 कोयला रिसीव नहीं होने से क्षुब्ध डंपर चालक विरोध प्रदर्शन करते घाटोटांड़. सीसीएल केदला बसंतपुर प्री वाशरी के बंकर बी सेक्शन का मोटर जलने के कारण रॉ कोल रिसीव का कार्य मंगलवार की रात करीब 2.30 बजे से बंद हो गया. इससे रॉ कोल बंकर साइट पर डंपरों का तांता लग गया. वाशरीकर्मियों ने प्री वाशरी के बंकर ए सेक्शन से कुछ कोयला लेने का काम किया. परंतु ए सेक्शन भी जाम हो गया. इसके कारण प्री वाशरी का काम देर रात से पूरी तरह ठप हो गया. इसके कारण विभिन्न परियोजनाओं से रॉ कोल लेकर आये डंपरों को लंबे समय तक खड़ा रहना पड़ा. 10 घंटे से भी ज्यादा खड़े डंपर चालकों ने प्रबंधन पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया. गुस्साये डंपर चालकों ने बताया कि यहां आये दिन ऐसी समस्या होती रहती है. प्री वाशरी जहां से रॉ कोल रिसीव होता है, उसमें दो सेक्शन है. एक में खराबी आने पर दूसरे सेक्शन से रॉ कोल रिसीव करने का काम चालू होता है. परंतु यहां सही देख रेख के अभाव में कई बार दोनों सेक्शन एक साथ बंद हो जाता है. मौके पर वाशरी कर्मियों ने बताया गया कि दोनों सेक्शन को ठीक करने का काम चल रहा है.
वाशरी का मोटर जलने से रॉ कोल रिसीविंग बंद
वाशरी का मोटर जलने से रॉ कोल रिसीविंग बंद फोटो – 30 घाटो – 2 कोयला रिसीव नहीं होने से क्षुब्ध डंपर चालक विरोध प्रदर्शन करते घाटोटांड़. सीसीएल केदला बसंतपुर प्री वाशरी के बंकर बी सेक्शन का मोटर जलने के कारण रॉ कोल रिसीव का कार्य मंगलवार की रात करीब 2.30 बजे से बंद हो […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement