राज्य सरकार मेडिकल कॉलेज चलायेगी और श्रम विभाग का अस्पताल चलेगा. उन्होंने कहा कि यहां कई असाध्य रोगों का इलाज किया जा सकेगा. कैंसर सहित अन्य रोगों का यहां इलाज हो सकेगा. इन अस्पतालों में इलाज की सारी सुविधाएं उपलब्ध करायी जायेगी. अस्पतालों में योग भी कराये जायेंगे. वहीं आयुष डॉक्टर भी होंगे. श्री दत्तात्रेय मंगलवार को होटल बीएनआर में पत्रकारों से बात कर रहे थे. इसके पूर्व उन्होंने राज्य के श्रम विभाग के अफसरों के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक में राज्य के श्रम मंत्री राज पलिवार, प्रधान सचिव मृदुला सिन्हा सहित अन्य उपस्थित थे.
Advertisement
समीक्षा बैठक: तीन इएसआइ अस्पताल को सुपर स्पेशियलिटी बनायेंगे
रांची : केंद्रीय श्रम राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि श्रम विभाग के तीन अस्पतालों को सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल बनाया जायेगा. इसके तहत नामकुम, आदित्यपुर व कोडरमा के अस्पताल सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल बनेंगे. इन अस्पतालों की सीटें बढ़ा कर 100 की जायेंगी. मंत्री ने बताया कि कोडरमा में मेडिकल कॉलेज भी खुलेंगे. […]
रांची : केंद्रीय श्रम राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि श्रम विभाग के तीन अस्पतालों को सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल बनाया जायेगा. इसके तहत नामकुम, आदित्यपुर व कोडरमा के अस्पताल सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल बनेंगे. इन अस्पतालों की सीटें बढ़ा कर 100 की जायेंगी. मंत्री ने बताया कि कोडरमा में मेडिकल कॉलेज भी खुलेंगे.
राज्य सरकार मेडिकल कॉलेज चलायेगी और श्रम विभाग का अस्पताल चलेगा. उन्होंने कहा कि यहां कई असाध्य रोगों का इलाज किया जा सकेगा. कैंसर सहित अन्य रोगों का यहां इलाज हो सकेगा. इन अस्पतालों में इलाज की सारी सुविधाएं उपलब्ध करायी जायेगी. अस्पतालों में योग भी कराये जायेंगे. वहीं आयुष डॉक्टर भी होंगे. श्री दत्तात्रेय मंगलवार को होटल बीएनआर में पत्रकारों से बात कर रहे थे. इसके पूर्व उन्होंने राज्य के श्रम विभाग के अफसरों के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक में राज्य के श्रम मंत्री राज पलिवार, प्रधान सचिव मृदुला सिन्हा सहित अन्य उपस्थित थे.
तीन डिस्पेंसरी बनेंगे अस्पताल : मंत्री ने कहा कि राज्य में कुल 23 डिस्पेंसरी हैं. पहले फेज में इनमें से कोडरमा, हजारीबाग व बोकारो की तीन डिस्पेंसरी को छह बेड वाले अस्पताल के रूप में तब्दील किया जायेगा. यहां अस्पताल की सारा सुविधाएं दी जायेगी. इसके बाद के चरण में अन्य डिस्पेंसरी को भी अस्पताल में तब्दील किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement