इसके बाद भी अगर किसी स्कूल प्रबंधन को स्कूल बंद रखना है, तो वह एक दिन पहले इसकी सूचना दे दें. सुबह में स्कूल बंद करने के निर्णय से लोगों में भ्रम फैलता है.
Advertisement
उपायुक्त ने कहा अफवाहों पर ध्यान न दें स्कूल प्रबंधन, बच्चों को सुरक्षा देंगे स्कूल बंद करने से पहले दें सूचना
रांची: रांची के डीसी मनोज कुमार ने कहा है कि मंगलवार की सुबह स्कूल बंद करने को लेकर प्रशासन की तरफ से कोई निर्देश नहीं दिया गया था. स्कूलों के इस कदम से शहर में पैनिक की स्थिति बनी है. डीएससी को आदेश दिया गया है कि वह स्कूल प्रबंधकों से बात कर बतायें कि […]
रांची: रांची के डीसी मनोज कुमार ने कहा है कि मंगलवार की सुबह स्कूल बंद करने को लेकर प्रशासन की तरफ से कोई निर्देश नहीं दिया गया था. स्कूलों के इस कदम से शहर में पैनिक की स्थिति बनी है. डीएससी को आदेश दिया गया है कि वह स्कूल प्रबंधकों से बात कर बतायें कि प्रशासन स्थिति को सामान्य बनाने के लिए जरूरी कदम उठा रहा है. अफवाहों पर ध्यान न दें. हालात खराब होने पर प्रशासन समय रहते स्कूल बंद करने के लिए सूचना देगा.
एक सवाल के जवाब में डीसी ने कहा कि अगर स्कूल चालू रहते वक्त हालात खराब होते हैं, तो प्रशासन हर स्कूल को सुरक्षा देगा. पुलिस की सुरक्षा में बच्चों को उनके घर तक पहुंचाया जायेगा. यह पूछने पर कि 26 सितंबर को शहर के हालात खराब हो गये थे, अभिभावक परेशान हो रहे थे, लेकिन प्रशासन ने सुरक्षा नहीं दी. इस पर डीसी ने कहा कि उस दिन भी प्रशासन ने स्कूलों से कहा था कि बच्चों को स्कूल में ही रखें. पुलिस सुरक्षा में घर पहुंचाया जायेगा, लेकिन स्कूलों ने अभिभावकों को मैसेज दे दिया कि वह स्कूल आकर बच्चों को ले जायें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement