24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परीक्षा स्थगन को लेकर अधिकारी आपस में ही उलझे

रांची: रांची विवि के अधिकारी मंगलवार को विवि द्वारा आयोजित परीक्षा को लेकर अापस में ही असमंजस में रहे. ऐसा आपसी सामंजस्य नहीं रहने के कारण हुआ. शहर में मंगलवार की सुबह कुछ इलाकों में हंगामे की खबर सुन रांची विवि के कुलपति के आदेश पर रजिस्ट्रार डॉ एके चौधरी व प्रवक्ता डॉ पीके झा […]

रांची: रांची विवि के अधिकारी मंगलवार को विवि द्वारा आयोजित परीक्षा को लेकर अापस में ही असमंजस में रहे. ऐसा आपसी सामंजस्य नहीं रहने के कारण हुआ. शहर में मंगलवार की सुबह कुछ इलाकों में हंगामे की खबर सुन रांची विवि के कुलपति के आदेश पर रजिस्ट्रार डॉ एके चौधरी व प्रवक्ता डॉ पीके झा ने बताया कि विवि ने शहर की स्थिति को देखते हुए एहतियात के तौर पर 29 सितंबर को होनेवाली सभी परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं.

विवि की तरफ से यह खबर स्थानीय मीडिया (इलेक्ट्रोनिक्स व प्रिंट) में भी जारी कर दी गयी, जबकि विवि ने गोस्सनर कॉलेज व जेएन कॉलेज धुर्वा में चल रहे स्नातकोत्तर (पीजी) की परीक्षा स्थगित की. वहीं, अन्य परीक्षाएं अपने निर्धारित समय पर निर्धारित केंद्र पर हुई. इसमें पीजी डोरंडा कॉलेज, बांग्ला विभाग सहित अन्य केंद्रों पर एड-अॉन कोर्स की परीक्षा, मोरहाबादी स्थित बहुउद्देशीय परीक्षा भवन में नर्सिंग की परीक्षा, पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन, रूरल डेवलपमेंट सहित अन्य वोकेशनल कोर्स की परीक्षा निर्धारित केंद्र पर समय पर हुई. इस बाबत जब विवि प्रशासन से पूछा गया, तो बताया गया कि थोड़ा कन्फ्यूजन हो गया है.

हालांकि विद्यार्थियों को कोई नुकसान नहीं होने दिया जायेगा. पीजी की परीक्षा ही स्थगित हो पायी है. इधर, विवि के परीक्षा नियंत्रक ने भी स्पष्ट किया है कि दो केंद्रों पर मंगलवार को होनेवाली पीजी की परीक्षा ही स्थगित हुई है. नयी तिथि की घोषणा बाद में की जायेगी. विवि की अन्य परीक्षाएं शांतिपूर्वक संपन्न हो गयी. इधर विवि प्रशासन के इस निर्णय से विद्यार्थी व उनके अभिभावक उहापोह में रहे. कई विद्यार्थियों की परीक्षा भी छूट गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें