रांची: प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवेदन जमा करने के लिए सोमवार को रांची नगर निगम में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. आवेदन जमा करने के लिए दिन के 11 बजे से ही निगम में लोगों की कतारें लगनी शुरू हो गयी थीं. लोगों की यह भीड़ शाम पांच बजे तक बनी रही. इधर लाेगों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए निगम के जेएनएनयूआरएम सेक्शन के बाहर दो युवकों को फॉर्म कलेक्ट करने के लिए तैनात कर दिया गया.
निगम अधिकारियों के अनुसार सोमवार को लगभग पांच हजार आवेदन जमा कराये गये हैं. समय बढ़ाने का आग्रह : नगर निगम कार्यालय फॉर्म जमा करने आये लोगों का कहना था कि 22 सितंबर को हमें पता चला कि निगम में इस योजना के तहत आवेदन जमा किया जा सकता है.
इसके बाद करमा, बकरीद व रविवार की छुट्टी को लेकर चार दिनों तक निगम बंद रहा. ऐसे में आवेदन जमा करने के लिए एक ही दिन मिला. इसलिए फाॅर्म जमा करने की तिथि बढ़ायी जाये. निगम अधिकारियों ने कहा कि यह केंद्र प्रायोजित योजना है, फिर भी वे केंद्र सरकार से तिथि बढ़ाने का आग्रह करेंगे.