अनगड़ा़ चमघटी खिजरीटोली में रविवार को सरना प्रार्थना सभा द्वारा करमा मिलन समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में अनगड़ा व नामकुम प्रखंड के 40 गांवों के लोगों ने हिस्सा लिया. मौके पर मुख्य अतिथि सिल्ली विधायक अमित महतो ने कहा कि झारखंड की पहचान यहां की परंपरा व संस्कृति है.
आदिवासी समाज के लोग जल, जंगल व जमीन की रक्षा के लिए आगे आये. वे अपने हक व अधिकार प्रति जागरूक हो. विशिष्ठ अतिथि झामुमो नेता अंतु तिर्की ने कहा कि आदिवासी समाज के पिछड़ेपन का मुख्य कारण नशापान व अशिक्षा है.
परंपरा के बहाने हड़िया व शराब के इस्तेमाल से बचे. इससे पूर्व धर्म माता चारी उरांव ने विधिवत पूजा-अर्चना कर बारिश होने की कामना की. इस अवसर पर अंतु तिर्की, पारसनाथ उरांव, हिरदु उरांव, बैजनाथ उरांव, मनोज भट्टाचार्य, मदन बेदिया, पेशराम उरांव, भजन बेदिया, हरखु मुंडा, भागु बेदिया, राजेंद्र उरांव, प्रेम उरांव, सुशांति उरांव, आशा उरांव, महादेव उरांव आदि मौजूद थे.