रांची : के उपायुक्त मनोज कुमार व एसएसपी प्रभात कुमार ने लोगों से किसी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील की है. वह शनिवार की शाम को रांची समाहरणालय के सभागार में केंद्रीय शांति समिति की बैठक को संबोधित कर रहे थे़ उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों के सहयोग से जिला प्रशासन […]
रांची : के उपायुक्त मनोज कुमार व एसएसपी प्रभात कुमार ने लोगों से किसी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील की है.
वह शनिवार की शाम को रांची समाहरणालय के सभागार में केंद्रीय शांति समिति की बैठक को संबोधित कर रहे थे़ उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों के सहयोग से जिला प्रशासन ने स्थिति को सामान्य बनाने का प्रयास किया गया है. उपद्रवियों के खिलाफ प्रशासन सख्त कार्रवाई करेगा.
सभी जगहों पर सुरक्षा के लिए पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है. लगातार गश्त की जा रही है. रैपिड एक्शन फोर्स की दो कंपनियां रांची पहुंच जायेंगी.
एसएसपी ने कहा कि रांची की स्थिति नियंत्रण में है. सिर्फ धारा 144 लगायी गयी है. जो नुकसान हुआ है, वह पुलिस प्रशासन को हुआ है. सदभावपूर्ण माहौल बनाने में लोगों का पूरा सहयोग मिल रहा है. कार्रवाई करने में प्रशासन पीछे नहीं है. उन्होंने कहा कि अपराधी की कोई जाति या धर्म नहीं होता.
ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी. रांचीवासी शांति पसंद लोग हैं. उपायुक्त ने कहा कि पूर्व निर्धारित केंद्र व समय पर एनडीए की परीक्षा ली जायेगी़ वहीं एसएससी की परीक्षा स्थगित कर दी गयी है.
शांति समिति की बैठक में लिये गये निर्णय के अनुसार 27 सितंबर को दिन के 12 बजे से अलबर्ट एक्का चौक से लेकर हिनू चौक तक सदभावना मार्च निकाला जायेगा़ बैठक में परमजीत सिंह व हाजी सुदीन ने कहा कि माहौल बिगाड़नेवालों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए.
हर व्यक्ति माहौल सुधारने में मदद करे़ बैठक में पार्षद ओम प्रकाश, अरुण कुमार झा, अधिवक्ता सच्चिदानंद मिश्रा, तनवीर अहमद, उपायुक्त, एसएसपी के अलावा सिटी एसपी जया राय, अपर समाहर्ता शैलेंद्र कुमार लाल, एडीएम गिरिजा शंकर प्रसाद, एसडीओ अमित कुमार, अपर नगर आयुक्त रामलखन गुप्ता, डीटीओ नागेंद्र पासवान, डीपीआरओ पलटू महतो, सीओ प्रवीण कुमार प्रकाश, अनवर अंसारी सहित कई अधिकारी व सदस्य उपस्थित थे.