रांची : डोरंडा में शुक्रवार रात को धार्मिक स्थल के पास प्रतिबंधित मांस मिलने के बाद रांची में शनिवार को दो गुट के लोग आमने-सामने आ गये़ मेन रोड, अलबर्ट एक्का चौक, डोरंडा, हिनू, बहूबाजार, हटिया, हरमू चौक, कडरू, अरगोड़ा चौक और कचहरी रोड में टायर जला कर रोड जाम कर दिया़
घटना को लेकर विहिप ने रांची बंद बुलाया था़ बंद के दौरान हिनू में दुकानें और बाइक को आग के हवाले कर दिया गया़ पुलिस की गाड़ियों में तोड़-फोड़ की गयी़ हिनू में भीड़ की ओर से की गयी फायरिंग में एक युवक को गोली लग गयी़ उपद्रवियों को खदेड़ने के लिए पुलिस ने कई जगहों पर लाठीचार्ज किया़, हवाई फायरिंग भी की़ पुलिस की सख्ती के बाद शहर का माहौल शांत हुआ़ संवेदनशील इलाकों को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है़
पुलिस के साथ सीआरपीएफ के जवान भी शांति व्यवस्था कायम करने में जुटे हैं. शहर के विभिन्न इलाकों में पुलिस ने फ्लैग मार्च की़ मुख्यमंत्री रघुवर दास ने भी शहर के कई इलाकों का दौरा किया और लोगों से शांति बनाये रखने की अपील की़ एहतियात के तौर पर रांची में धारा 144 लागू कर दी गयी है़ उपद्रवियों से सख्ती से निबटने का आदेश दिया गया है़ शेष पेज 19 पर
िदन में उपद्रव…
हिनू में कई बार भिड़े दो गुट के लोग
घटना के विरोध में एक गुट के लोग सुबह नौ बजे हिनू के पास जुटे़ दुकानों को बंद कराया़ इसके बाद सभी डोरंडा की ओर बढ़ने लगे़ इस दौरान आसपास के घरों पर पथराव किया़ सड़क पर टायर जलाये़ इसके बाद दूसरे गुट के लोग भी सड़क पर उतर आये़ दोनों गुट के लोगों ने एक-दूसरे पर पत्थरबाजी शुरू कर दी़ पुलिस के आने के बाद सभी भाग गये़ पर पुलिस के जाते ही फिर से पथराव शुरू कर दिया़
करीब डेढ़ घंटे तक यह सिलसिला चलता रहा़ बाद में पुलिस ने लाठीचार्ज कर लोगों को खदेड़ा़ हिनू में उपद्रवियों ने एक गैराज, ग्लास की दुकान और गैराज में रखी दो बाईक में आग लगा दी. आग को बुझाने के लिए जा रहे अग्निशमन वाहन को उपद्रवियों ने गैराज तक नहीं पहुंचने दिया.
एक गुट के लोगों ने फायरिंग भी की. एक व्यक्ति के पीठ में गोली लगी है. उसे रिम्स में भरती कराया गया है. घटना में एक अन्य व्यक्ति का सिर फट गया. पत्थरबाजी की घटना में छायाकार पिंटू दुबे और कई पुलिसकर्मी समेत आम लोग घायल हुए हैं.
मेन रोड में भी पथराव
मेन रोड में एक गुट के लोग सुबह में अल्बर्ट एक्का चौक पर जुटे. सभी दुकानों को बंद कराते हुए अोवरब्रिज की तरफ बढ़े. इस बीच पथराव का आरोप लगा कर दूसरे गुट के लोग भी सड़क पर उतर आये़ दोनों ओर से पथराव हुआ़ बाद में पुलिस ने सभी को खदेड़ा़ मेन रोड में पुलिस अौर एक गुट के लोगों की बीच भी झड़प हुई.
लोगों ने पुलिस की पीसीआर वैन को क्षतिग्रस्त कर दिया. सिटी एसपी की गाड़ी का शीश तोड़ दिया़ एक अन्य पुलिस वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया़ हटिया में उपद्रवियों को भगाने के लिए पुलिस को हवाई फायरिंग करनी पड़ी.
एहतियात के तौर पर डोरंडा और हीनू में सीआरपीएफ के जवानों की तैनाती कर दी गयी है. शहर में पुलिस गश्त बढ़ा दिया गया है.
अतिरिक्त फोर्स तैनात,
– सीआरपीएफ की तीन कंपनी
– एसएसबी की एक कंपनी
– दो कंपनी एसटीएफ
– दूसरी जिलों के 200 सिपाही
– बिहार से रैपिड एक्शन फोर्स की दो कंपनी आयेगी रांची
हुई शांति समिति की बैठक
शाम को रांची समाहरणालय के सभागार में केंद्रीय शांति समिति की बैठक हुई़ उपायुक्त मनोज कुमार और एसएसपी प्रभात कुमार ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील की है़ कहा कि सोशल मीडिया सहित अन्य माध्यमों से तरह-तरह की अफवाहें फैला कर माहौल को बिगाड़ने का प्रयास किया गया.
बैठक में रविवार को दिन के 12 बजे से अलबर्ट एक्का चौक से लेकर हिनू चौक तक सदभावना मार्च निकालने का फैसला लिया गया़