मुख्यमंत्री व डीजीपी ने घटना स्थल जाकर शांति बनाये रखने की अपील की डोरंडा कॉलेज से हिनू पुल तक सीआरपीएफ के जवानों ने बंद किया मुख्य मार्ग शाम तीन बजे के बाद खुला रास्ता डोरंडा क्षेत्र की सभी दुकानें रही बंद रांची : दरजी मुहल्ला में तनाव की स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने वहां […]
मुख्यमंत्री व डीजीपी ने घटना स्थल जाकर शांति बनाये रखने की अपील की
डोरंडा कॉलेज से हिनू पुल तक सीआरपीएफ के जवानों ने बंद किया मुख्य मार्ग
शाम तीन बजे के बाद खुला रास्ता
डोरंडा क्षेत्र की सभी दुकानें रही बंद
रांची : दरजी मुहल्ला में तनाव की स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने वहां सीआरपीएफ के जवानों की तैनाती कर दी थी. दरजी मुहल्ला को पूरी तरह सील कर दिया गया था.
लगभग तीन घंटे तक मुहल्ला वासियों को मुख्य सड़क पर आने नहीं दिया गया. डोरंडा कॉलेज से लेकर हिनू पुल तक पुलिस फोर्स तैनात कर दिये गये.
डोरंडा की ओर से आने वाले सभी वाहनों को संत जेवियर स्कूल के रास्ते भेज दिया जा रहा था. वहीं हिनू से आने वाले लोगों को वापस लौटा दिया गया. दिन के करीब 11.45 बजे रैफ की टीम घटना स्थल पर पहुंची.
दिन के 12 बजे के करीब मुख्यमंत्री रघुवर दास, डीजीपी डीके पांडेय इसी रास्ते से गुजरे. इसके बाद करीब एक बजे मुख्यमंत्री रघुवर दास मेन रोड से होते हुए वापस दरजी मुहल्ला आये. यहां पर उन्होंने मुहल्लेवासियों से बात कर शांति बनाये रखने की अपील की.
इससे पहले यहां पर लोग हाथों में पारंपरिक हथियार लेकर सड़कों पर खड़े थे. डोरंडा चौक की ओर से बंद समर्थक दरजी मुहल्ला की ओर नारा लगाते हुए बढ़ने लगे.
इसके बाद स्थिति तनाव पूर्ण हो गयी. पुलिस ने बंद समर्थकों को संत जेवियर स्कूल के मोड़ के पास रोकने लगी. बात आगे बढ़ जाने के बाद सीआरपीएफ के जवानों को बुलाना पड़ा.
डोरंडा कॉलेज से हिनू पुल का रास्ता बंद होने के कारण लोगों को हरमू बाइपास रोड होते हुए जाना पड़ा. शाम को लगभग तीन बजे के बाद पुलिस ने आम लोगों के आने जाने के लिए रास्ता खोला.