23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एनडीए की परीक्षा आज

रांची : संघ लोक सेवा आयोग के राष्ट्रीय रक्षा अकादमी व नौ सेना अकादमी परीक्षा 27 सितंबर को राजधानी में होगी़ परीक्षा दो पालियों (10 बजे से 12़ 30 बजे व 2 बजे से 4़ 30 बजे तक) में होगी़ इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से पूरी तैयारी कर ली गयी है़ परीक्षा के […]

रांची : संघ लोक सेवा आयोग के राष्ट्रीय रक्षा अकादमी व नौ सेना अकादमी परीक्षा 27 सितंबर को राजधानी में होगी़ परीक्षा दो पालियों (10 बजे से 12़ 30 बजे व 2 बजे से 4़ 30 बजे तक) में होगी़

इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से पूरी तैयारी कर ली गयी है़ परीक्षा के लिए राजधानी में 19 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. इनमें सरस्वती शिशु विद्या मंदिर,धुर्वा, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर जेपी मार्केट, बिशप बेस्कॉट गर्ल्स स्कूल, डोरंडा ,डीएवी कपिलदेव पब्लिक स्कूल, कडरू, संत कुलदीप हाई स्कूल, हरमू रोड, गोस्नर कॉलेज क्लब रोड,क्लब रोड,गोस्सनर हाई स्कूल,मेन रोड, उर्सलाईन कान्वेंट गर्ल्स हाई स्कूल, पुरूलिया रोड, उर्सुलाईन इंटर कॉलेज, पुरूलिया रोड, संत जॉन हाई स्कूल, कर्बला टेंक रोड, महेन्द्र प्रसाद इंटर महिला महाविद्यालय,सर्कुलर रोड,डीएवी पब्लिक स्कूल, गांधीनगर, सीसीएल कांके रोड, डीएवी पब्लिक स्कूल गॉधीनगर, सीसीएल कांके रोड, डीएवी सीनियर सेकेन्ड्री पब्लिक स्कूल, बरियातु, डीएवी नन्दराज पब्लिक स्कूल, बूटी मोड़, बरियातु, डीएवी नन्दराज पब्लिक स्कूल, बूटी मोड, इटकी रोड मेन बिल्डिंग व बरियातु, डीएवी नन्दराज स्कूल हेहल व अन्य केंद्र शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें