संवाददाता : रांची महानगर श्री दुर्गा पूजा समिति दो फाड़ हो गयी है. शनिवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार बिहार क्लब सभागार में बैठक हुई़
इसमें वर्ष 2014-15 की कार्यकारिणी समिति को भंग करते हुए वर्ष 2015-16 की नयी कार्यकारिणी का चुनाव संपन्न कराया गया़ इसमें तिलक राज अजमानी को रांची महानगर दुर्गा पूजा समिति का अध्यक्ष घोषित किया गया़ कार्यकारी अध्यक्ष रामधन बर्मन बनाये गये़
इधर, इस चुनाव काे चंचल चटर्जी व रवींद्र वर्मा ने अवैध बताया है़ उन्हाेंने चुनाव का विरोध किया है़ दाेनाें ने कहा है कि जब अध्यक्ष एवं मंत्री ने बैठक में सत्र 2015-16 के लिए हस्ताक्षर ही नहीं किया है, तो कैसे एक विशेष व्यक्ति ने हस्ताक्षर युक्त पत्र जारी
कर मीटिंग बुलायी़
इस बीच महानगर दुर्गा पूजा समिति की बैठक शनिवार को हुई़ इसमें वर्ष 2015-16 की नयी कार्यकारिणी का चुनाव कराया गया. नयी कार्यकारिणी के संयोजक डॉ अजीत कुमार सहाय,
उप संयोजक विक्की यादव बनाये गये़ इसके अलावा उपाध्यक्ष अर्जुन उरांव, रामा ठाकुर, राजन वर्मा व वेद प्रकाश सिंह, मंत्री विनय सरावगी, कोषाध्यक्ष संजय सिन्हा गोपू, कार्यालय प्रभारी प्रदीप राय बाबू आदि चुने गये. डाॅ मौलेश सिंह को युवा दस्ता का संयोजक, राजेश गुप्ता छोटू उप संयोजक व राहुल यादव को अध्यक्ष बनाया गया. तत्पश्चात यह निर्णय लिया गया कि इस वर्ष नवमी व दशमी एक ही दिन होने के कारण सामूहिक विसर्जन शोभायात्रा पर बाद में बैठक कर निर्णय लिया जायेगा.
समिति की अगली बैठक अब दो अक्तूबर को होगी. बैठक में चंचल चटर्जी, असीम सरकार, प्रदीप राय, रंजन सिंह, भोला सिंह, मोहन प्रसाद, विक्की यादव, महेंद्र यादव, अशोक यादव, रमेश गोप, दिलीप सोनी, संजय मिनोचा, मोती सिंह, जगदीश वर्मा, प्रेम वर्मा, वसंत चंद्रवंशी, रोहित सिंह, मंटू वर्मा, शंकर राम राउत, प्रदीप नाथ तिवारी, राजेश रजक, लखपति साव, रूपेश चौरसिया, विनोद चंद्रवंशी, अमित घोष, चिन्मय दत्ता, डॉ संजय कुमार, डाॅ रामचंद्र तिवारी, वीरेंद्र साहू, सुमंत मजूमदार समेत अन्य मौजूद थे.
शनिवार को बिहार क्लब में हुए चुनाव को विज्ञप्ति जारी कर कार्यकारी अध्यक्ष चंचल चटर्जी एवं मंत्री रवींद्र वर्मा ने अवैध बताया है. श्री चटर्जी एवं श्री वर्मा ने कहा कि महानगर दुर्गा पूजा समिति का नाश केवल इसलिए हो रहा है, क्योंकि इस समिति में केवल एक व्यक्ति निर्णय लेता है.
उन्होंने कहा कि शनिवार को जो चुनाव हुआ है उसमें संयोजक, अध्यक्ष से लेकर कोषाध्यक्ष सहित अन्य पदों में केवल बिहार क्लब के ही पदाधिकारी हैं. ऐसे में इसका नामकरण रांची महानगर दुर्गा पूजा समिति नहीं, बल्कि इसका नाम बिहार क्लब दुर्गा पूजा समिति रख देना चाहिए.
उन्होंने कहा कि महानगर दुर्गा पूजा समिति की बैठक चार अक्तूबर को कोकर बाजारटांड़ में बुलायी गयी है. इस बैठक में रांची महानगर दुर्गा पूजा समिति के पदाधिकारियों का चयन व कमेटी का विस्तार किया जायेगा.