25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिसवालों के बच्चों के लिए बनेगा हॉस्टल

वरीय संवाददाता : रांची पुलिस के जवान दुर्गम परिस्थितियों में रह कर कानून-व्यवस्था और लोगों की सुरक्षा के लिए दिन-रात काम करते हैं. राज्य सरकार पुलिस परिवार के कल्याण में कोई कसर नहीं छोड़ेेगी. बहुत जल्द डोरंडा में तीन एकड़ जमीन उपलब्ध करायी जायेगी, जहां हॉस्टल का निर्माण होगा, ताकि दूरदराज में ड्यूटी कर रहे […]

वरीय संवाददाता : रांची पुलिस के जवान दुर्गम परिस्थितियों में रह कर कानून-व्यवस्था और लोगों की सुरक्षा के लिए दिन-रात काम करते हैं.

राज्य सरकार पुलिस परिवार के कल्याण में कोई कसर नहीं छोड़ेेगी. बहुत जल्द डोरंडा में तीन एकड़ जमीन उपलब्ध करायी जायेगी, जहां हॉस्टल का निर्माण होगा,

ताकि दूरदराज में ड्यूटी कर रहे पुलिस जवानों के बच्चे रांची में रह कर पढ़ाई कर सकें. यह बात मुख्यमंत्री रघुवर दास ने रांची कॉलेज के आर्यभट्ट सभागार में इप्सोवा द्वारा आयोजित सरस्वती छात्रवृत्ति वितरण समारोह में कही.

उन्होंने कहा कि इप्सोवा के द्वारा पुलिस के जवानों के कल्याण के लिए किये जा रहे काम से यह साबित होता है कि हम एक बेहतर समाज बनाने के लिए तत्पर हैं.
मुख्यमंत्री ने पुलिसकर्मियों के बच्चों से बातें की और उन्हें छात्रवृत्ति की राशि दी.
कार्यक्रम में रांची विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ रमेश पांडेय, गृह सचिव एनएन पांडेय, डीजीपी डीके पांडेय, इप्सोवा के अध्यक्ष पूनम पांडेय समेत बड़ी संख्या में शहर के प्रमुख लोगौजूद थे़ इसके अलावा पुलिस के सीनियर अफसर व पुलिसकर्मियों ने भी काफी संख्या में कार्यक्रम में भागीदारी की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें