संवाददाता : रांची बिना एमबीबीएस डिग्री के मरीजों का इलाज कर रहे झोलाछाप डॉक्टरों की जांच के लिए दो सदस्यीय टीम गठित की गयी है.
सिविल सर्जन डॉ गोपाल श्रीवास्तव के निर्देश पर शनिवार को जांच टीम का गठन किया गया. टीम में औषधि निरीक्षक प्रणव प्रभात एवं डॉ राघवेंद्र शर्मा शामिल हैं.
टीम राजधानी के क्लिनिक एवं दवा दुकानों पर बिना डिग्री वाले झोलाछाप डॉक्टरों के बारे में पता लगायेगी. इन जगहों पर जांच के दौरान टीम चिकित्सकों की डिग्री एवं उनके लाइसेंस नंबर के बारे में पता करेगी. इसके बाद टीम जांच कर एक सप्ताह में अपनी रिपोर्ट सिविल सर्जन को सौंपेगी.