23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गिरिडीह में शिक्षक नियुक्ति: मेरिट लिस्ट में 36 अभ्यर्थी सतगावां के

रांची: गिरिडीह जिले में कक्षा एक से पांच तक की शिक्षक नियुक्ति के लिए तैयार मेरिट लिस्ट में कोडरमा के सतगावां के अभ्यर्थियों का दबदबा है़ जिले के गैर पारा (हिंदी सहायक) अभ्यर्थियों में से 36 ने अपने पत्राचार के पता में सतगावां का उल्लेख किया है़ इनमें 12 अभ्यर्थियों ने मैट्रिक या इंटर की […]

रांची: गिरिडीह जिले में कक्षा एक से पांच तक की शिक्षक नियुक्ति के लिए तैयार मेरिट लिस्ट में कोडरमा के सतगावां के अभ्यर्थियों का दबदबा है़ जिले के गैर पारा (हिंदी सहायक) अभ्यर्थियों में से 36 ने अपने पत्राचार के पता में सतगावां का उल्लेख किया है़ इनमें 12 अभ्यर्थियों ने मैट्रिक या इंटर की परीक्षा ओड़िशा बोर्ड से पास की है़ इनमें से अधिकतर अभ्यर्थियों का आॅवर ऑल मेधा अंक भी 80 फीसदी से अधिक है़.

मेरिट लिस्ट में टॉप पांच में स्थान रखनेवाले अभ्यर्थी सतगावां के हैं. इनमें से चार ओड़िशा बोर्ड से पास हैं. इनका ऑवर ऑल मेधा अंक 84 फीसदी है़ इससे पहले कक्षा छह से आठ की शिक्षक नियुक्ति की काउंसलिंग में गिरिडीह में दो अभ्यर्थियों का प्रमाण पत्र फरजी पाया गया था़ इनमें एक कोडरमा का ही था़ उसने सतगावां से फरजी प्रमाण पत्र बनवाने की बात स्वीकार की थी़ राज्य में अब तक धनबाद, जामताड़ा, गिरिडीह, गोड्डा, दुमका जिले से दर्जन भर अभ्यर्थी फरजी प्रमाण पत्र के मामले में पकड़े गये हैं.

छह माह में बढ़ गया अंक : शिक्षक नियुक्ति में छह माह में अभ्यर्थियों का अंक बदल जा रहा है़
शिक्षक नियुक्ति के मेरिट लिस्ट में कोडरमा के सतगावां के अभ्यर्थियों का काफी संख्या में चयन हुआ है़ टॉप में भी सतगावां के ही अभ्यार्थी है़ं छह से आठ की काउंसलिंग में सतगावां से फरजी प्रमाण पत्र बनने की बात समाने आयी है़ एेसे में इन अभ्यर्थियों पर भी काउंसिलंग में विशेष नजर होगी़
उमाशंकर सिंह, उपायुक्त, गिरिडीह

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें