हत्या का कारण गोतिया में जमीन को लेकर विवाद बताया जा रहा है. मामले को लेकर मृतक की पत्नी सुमली टोप्पो के बयान पर सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. हत्या का आरोप राजेंद्र टोप्पो, संदीप टोप्पो व पिंटू कच्छप पर लगाया गया है.
Advertisement
कारोबारी को पीट-पीट कर मार डाला
रांची : कोकर के टुनकी टोला निवासी कारोबारी भौवा टोप्पो (36वर्ष) पर शुक्रवार की अहले सुबह लाठी-डंडे से लैस लोगों ने हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गये. कारोबारी पर सुबह लगभग 4.30 बजे हमला किया गया. इस दौरान उसे कई बार घसीटा गया और लोग काफी देर तक लाठी बरसाते […]
रांची : कोकर के टुनकी टोला निवासी कारोबारी भौवा टोप्पो (36वर्ष) पर शुक्रवार की अहले सुबह लाठी-डंडे से लैस लोगों ने हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गये. कारोबारी पर सुबह लगभग 4.30 बजे हमला किया गया. इस दौरान उसे कई बार घसीटा गया और लोग काफी देर तक लाठी बरसाते रहे. मारपीट की सूचना मिलते ही भौवा टोप्पो की पत्नी सुमली टोप्पाे, बड़े भाई किंदु टोप्पो तथा परिवार के अन्य लोग दौड़ते हुए पहुंचे, जिसे देख सभी हमलावर वहां से फरार हो गये. परिवार के सदस्यों ने आनन-फानन में जख्मी को रिम्स में भरती कराया, जहां सुबह करीब सात बजे उसकी मौत हो गयी़ मृतक अपने घर में किराने की दुकान चलाता था.
हत्या का कारण गोतिया में जमीन को लेकर विवाद बताया जा रहा है. मामले को लेकर मृतक की पत्नी सुमली टोप्पो के बयान पर सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. हत्या का आरोप राजेंद्र टोप्पो, संदीप टोप्पो व पिंटू कच्छप पर लगाया गया है.
क्या है मामला: मृतक की पत्नी सुमली टोप्पो के अनुसार शुक्रवार सुबह करीब चार बजे भौवा टोप्पो शौच के लिए खिजुरिया टोली स्थित मैदान की ओर गये थे़ उसके बाद वह करीब 4़ 30 बजे चापानल पर हाथ धोने पहुंचे. इसी दौरान टुनकी टोली निवासी राजेंद्र टोप्पो, संदीप टोप्पो व खिजुरिया टोली, सरहुल नगर निवासी पिंटू कच्छप ने उन पर अचानक लाठी-डंडे से हमला कर दिया. वह खुद को बचाने का प्रयास करते रहे, लेकिन वे लोग उसे लाठी-डंडा से उनकी पिटाई करते रहे. निहत्थे भौवा को जमीन पर घसीटा भी गया और लोग लाठी बरसाते रहे. इसी बीच कुछ लाेगों ने मारपीट देख परिजनों को जानकारी दी. उसके बाद सभी लोग भागते हुए चापानल की ओर दौड़े. उनके पहुंचते ही सभी हमलावर वहां से फरार हो गये. बाद में घायल को आनन-फानन में रिम्स ले जाया गया. पत्नी के अनुसार मौत से पहले भौवा टोप्पो ने हमलावरों में से तीन लोगों का नाम बताया. रिम्स में कुछ घंटे के बाद ही इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी़ भौवा का दो पुत्र शुभम टोप्पो (सात वर्ष) व साहिल टोप्पो (डेढ़ वर्ष) है़.
24 घंटे के अंदर आरोपी की गिरफ्तारी की मांग
करमा पूजा समिति के अध्यक्ष व आदिवासी संगठन के नेता संजय तिर्की व अन्य ने भौवा की हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है. उनका कहना है कि यदि आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई, तो आदिवासी संगठन उग्र आंदोलन करेगा.
मातम में बदला उल्लास
टुंकी टोला में करमा अखरा के बगल में ही भौवा का घर है़ उसकी मौत की सूचना के बाद करमा का उत्साह मातम में बदल गया़ वहां बज रहे लाउडस्पीकर, ढोल-नगाड़ा सभी शांत हो गये़ लोगों में इस घटना को लेकर गुस्सा है. गुरुवार की रात जहां पूरे उल्लास के साथ लोगों ने करमा पर्व के दौरान पूजा पाठ की थी, शुक्रवार को मुहल्ले में वीरानी छा गयी है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement