पार्टी अध्यक्ष श्री महतो प्रत्याशी को लेकर लोरहदगा के कैडरों से बात भी करेंगे़ सूचना है कि पूर्व विधायक कमल किशोर भगत अपने पिता को लोहरदगा से उम्मीदवार बनाना चाहते है़ं श्री भगत की इच्छा है कि यह सीट उनके परिवार के बीच रहे़ उधर पार्टी का एक खेमा डॉ देवशरण भगत को उम्मीदवार बनाने के पक्ष में है़ आजसू नेता श्री महतो इस बाबत पूर्व विधायक के परिवार के सदस्यों के साथ भी बातचीत करेंगे़ श्री भगत के पिता से बात करेंगे़ पार्टी सूत्रों का कहना है कि चुनावी गणित को देखते हुए पार्टी उम्मीदवार तय करेगी़ पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की राय भी जानेंगे़ उल्लेखनीय है कि एनडीए फोल्डर में इस सीट पर आजसू की दावेदारी है़
Advertisement
लोहरदगा में आजसू 28 से झोंकेगी ताकत
रांची : आजसू पार्टी लोहरदगा उपचुनाव में अपनी जमीन बचाने के लिए ताकत झोंकेगी़ 28 सितंबर को स्व सुदर्शन भगत की जयंती के मौके पर पार्टी ने लोहरदगा में रैली बुलायी है़ पार्टी अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो मौजूद रहेंगे़ लोहरदगा में चुनावी परिदृश्य बनने के बाद श्री महतो पहली बार लोहरदगा जायेंगे़ रैली की तैयारी […]
रांची : आजसू पार्टी लोहरदगा उपचुनाव में अपनी जमीन बचाने के लिए ताकत झोंकेगी़ 28 सितंबर को स्व सुदर्शन भगत की जयंती के मौके पर पार्टी ने लोहरदगा में रैली बुलायी है़ पार्टी अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो मौजूद रहेंगे़ लोहरदगा में चुनावी परिदृश्य बनने के बाद श्री महतो पहली बार लोहरदगा जायेंगे़ रैली की तैयारी में पार्टी लगी है़ गांव-गांव में अभियान चलाये जा रहे है़ं स्व सुदर्शन भगत की जयंती के साथ पार्टी अपने कैडर को भावनात्मक रूप से जोड़ कर चुनावी आगाज करना चाहती है़ इधर लोहरदगा उपचुनाव के लिए प्रत्याशी को लेकर भी पार्टी में मंथन चल रहा है़.
भाजपा को भी करना होगा आश्वस्त
आजसू के अंदर की राजनीति पर भाजपा की भी नजर है़ रघुवर दास सरकार के लिए यह पहला चुनाव होगा़ ऐसे में सरकार की साख भी उपचुनाव से जुड़ी है़ ऐसे में आजसू को जीत के प्रति भाजपा को भी आश्वसत करना होगा़ आजसू के प्रयोग पर भाजपा भी बहुत जोखिम लेने के लिए तैयार नहीं होगी़ भाजपा खेमे से मिली जानकारी के अनुसार, लोहरदगा सीट को लेकर पार्टी के अंदर भी कई नेता लॉबिंग कर रहे है़ं.
सुखदेव-बंधु की चुनौती
लोहरदगा उपचुनाव में पूर्व विधायक कमल किशोर भगत की मौजूदगी नहीं रहेगी़ वह कांग्रेस को दो बार शिकस्त दे चुके है़ ऐसे में नये चहरे के लिए चुनावी जंग आसान नहीं होगा़ कांग्रेस के सुखदेव भगत के साथ-साथ झाविमो के बंधु तिर्की मैदान में है़ आजसू के सामने दोहरी चुनौती है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement