पत्र में कहा है कि मामले का अनुसंधान सीआइडी से कराया जाये. साथ ही इसकी जानकारी गृह विभाग को दें. विनय कुमार सिंह भाजपा के कतरास मंडल अध्यक्ष हैं. 26 मार्च को वहां की एक महिला ने उनके खिलाफ कतरास थाने में प्राथमिकी (कांड संख्या-98/2015) दर्ज करायी है.
प्राथमिकी भादवि की धारा 376, 354 व 506 के तहत दर्ज है. भाजपा नेता ने मुख्यमंत्री को दिये आवेदन में कहा है कि वह लंबे समय से राजनीित में हैं और उनका कोई आपराधिक इतिहास नहीं है. विरोधियों द्वारा साजिश करके उनके खिलाफ महिला का इस्तेमाल किया जा रहा है. श्री सिंह ने आशंका जतायी है कि अनुसंधान में भी साजिश करके उनके खिलाफ पुलिस के द्वारा चार्जशीट दाखिल कराया जा सकता है.