नामकुम: राजनीति किसी खास वर्ग के लोगों से ही चलती है, यह सोचना पूरी तरह गलत है. झारखंड को सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने के लिए महिलाओं, मजदूरों व युवाओं को अपने दायित्व को समझना होगा. उक्त कथन विधायक सुदेश कुमार महतो ने कही.
वे रविवार को महिलौंग स्थित बिरला सेनटोरियम में आयोजित आजसू पार्टी के मिलन समारोह में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि राजनीति में कदम रखने वाले युवाओं की पहली प्राथमिकता जनता की सेवा होनी चाहिए. राजनीति विकास का आधार होना चाहिए. इसमें हर वर्ग की सहभागिता अनिवार्य है. कार्यक्रम के दौरान नामकुम,टाटीसिलवे व आसपास के कई लोगों ने आजसू पार्टी की सदस्यता ग्रहण की.
मौके पर अनगड़ा प्रमुख राजेंद्र शाही मुंडा,जीतेंद्र सिंह, अनवर खान,पारसनाथ उरांव, एमके गोपालन, जलनाथ चौधरी, राजू नायक, कुसुमलता बिहां, राम पाहन,जीतवाहन नायक,बीरेंद्र भोक्ता समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे.