19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घटना: जाकिर हुसैन पार्क में मना रहे थे रंगरेलियां, छात्र-छात्रा पकड़ाये युवक की हुई पिटाई

रांची : राजभवन के समीप जाकिर हुसैन पार्क से बुधवार को दिन के लगभग 2 30 बजे अापत्तिजनक स्थिति में छात्र-छात्रा को पकड़ कर लोगों ने पुलिस के हवाले कर दिया़ दोनों को निर्वस्त्र अवस्था में लोगों ने पकड़ा़ पकड़ने के बाद युवक मो फहीम की जम कर पिटाई की गयी़ बाद में युवक को […]

रांची : राजभवन के समीप जाकिर हुसैन पार्क से बुधवार को दिन के लगभग 2 30 बजे अापत्तिजनक स्थिति में छात्र-छात्रा को पकड़ कर लोगों ने पुलिस के हवाले कर दिया़ दोनों को निर्वस्त्र अवस्था में लोगों ने पकड़ा़ पकड़ने के बाद युवक मो फहीम की जम कर पिटाई की गयी़ बाद में युवक को कोतवाली थाना ले जाया गया, जबकि युवती काे महिला थाने में रखा गया है़ मो फहीम डोरंडा कॉलेज में बीएससी का छात्र है, जबकि युवती इंटर की छात्रा है़ महिला थाना प्रभारी दीपिका प्रसाद मामले की जांच कर रही है़.
क्या है मामला: जानकारी के मुताबिक राजभवन के समक्ष कांग्रेस पार्टी का धरना था़ उसी दौरान कुछ लोगों ने कार्यकर्ताओं को जाकिर हुसैन पार्क में युवक-युवती के आपत्तिजनक स्थिति में होने की जानकारी दी. इसके बाद कार्यकर्ता शोर मचाते हुए उन्हें पकड़ने के लिए दौड़ पड़े और सभी लोग जाकिर हुसैन पार्क के अंदर घुस गये. वहां युवक व युवती को निर्वस्त्र देखा. उसके बाद सभी कार्यकर्ता युवक पर टूट पड़े. बाद में महिला थाने को सूचना दी गयी़ वहीं सूचना मिलने पर शक्ति मोबाइल वैन भी वहां पहुंचा, फिर वैन से दोनों को वहां से ले जाया गया.
गरीबी के कारण धंधे में आयी छात्रा
महिला थाना प्रभारी दीपिका प्रसाद ने छात्रा से अकेले में पूछताछ की़ पूछताछ में उसने बताया कि युवक उसे एक हजार रुपये देने की बात कर वहां लाया था़ वह इस मामले में केस नहीं करना चाहती़ छात्रा मांडर की एक गांव की रहनेवाली है़ रांची आकर डोरंडा कॉलेज में क्लास करने के बाद ग्राहक के पास चली जाती है़ दीपिका प्रसाद के अनुसार छात्रा के मोबाइल में दिन भर में 15 से अधिक फोन आये थे और फोन करनेवाले सभी उसके ग्राहक थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें