रांची: आदिवासी छात्रावास की चहारदीवारी ऊंची की जायेगी. हालांकि छात्रावास के मूल स्वरूप में किसी प्रकार का कोई बदलाव नहीं होगा़ बुधवार को जिला कल्याण पदाधिकारी अाराधना कुमारी व जिला परिषद के जिला अभियंताओं की टीम छात्रावास पहुंची़ अधिकारियों ने उपायुक्त मनोज कुमार के निर्देश पर छात्रावास का निरीक्षण किया़.
छात्रावास परिसर में संचालित तीनों छात्रावास कार्तिक उरांव, यदुवंश व स्वर्णरेखा पीजी छात्रावास का जायजा लिया़ निरीक्षण के दौरान पाया कि वहां पार्किंग की स्थिति अच्छी नहीं है़ परिसर में बिजली की आपूर्ति हूकिंग के जरिये की जा रही है़ टीम के सूत्रों के अनुसार तीनों छात्रावासों में पार्किंग की व्यवस्था की जायेगी़.
प्रत्येक कमरे से हूकिंग हटा कर वायरिंग की जायेगी़ पूरे परिसर में स्ट्रीट लाइटें लगायी जायेंगी़ अधिकारियों द्वारा रिपोर्ट तैयार कर उपायुक्त को भेजी जायेगी़ उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों मुख्यमंत्री रघुवर दास अपने अधिकारियों के साथ आदिवासी छात्रावास का निरीक्षण किया था़
इस दौरान उन्होंने इसे मॉडल छात्रावास बनाने की बात कही थी़ बताया गया कि छात्रावास की लाइब्रेरी में पुस्तकें उपलब्ध करायी जायेंगी़ लाइब्रेरी में टेबुल कुर्सियाें की भी व्यवस्था होगी़ निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने पाया कि शौचालय की स्थिति काफी खराब है़ शौचालयों को भी ठीक कराया जायेगा़ जो पढ़ाई कर रहे हैं केवल उन्हें ही इस छात्रावास में रहने दिया जायेगा़