24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजधानी के आधे मरीजों का इलाज झोला छाप के भरोसे

रांची: राजधानी में आधे से अधिक आबादी के इलाज का जिम्मा झोलाछाप डॉक्टरों के भरोसे है. झोलाछाप एमबीबीएस चिकित्सक की तरह बेखौफ प्रैक्टिस कर रहे हैं, लेकिन जिला प्रशासन की नजर उन पर नहीं है. झोलाछाप डॉक्टर चौक-चौराहों पर क्लिनिक खोले हुए हैं, जहां हर बीमारी का इलाज किया जाता है. जब मरीज की स्थिति […]

रांची: राजधानी में आधे से अधिक आबादी के इलाज का जिम्मा झोलाछाप डॉक्टरों के भरोसे है. झोलाछाप एमबीबीएस चिकित्सक की तरह बेखौफ प्रैक्टिस कर रहे हैं, लेकिन जिला प्रशासन की नजर उन पर नहीं है. झोलाछाप डॉक्टर चौक-चौराहों पर क्लिनिक खोले हुए हैं, जहां हर बीमारी का इलाज किया जाता है. जब मरीज की स्थिति बिगड़ जाती है, तो वे सरकारी अस्पतालों में मरीज को रेफर कर देते हैं. सिविल सर्जन कार्यालय यह कह कर अपना पल्ला झाड़ लेता है कि उनके पास किसी की लिखित शिकायत नहीं आयी है.
अभी भी मरीजों को परामर्श दे रहे : राजधानी में बिना डिग्री के चिकित्सक अभी भी अपना प्रैक्टिस धड़ल्ले से कर रहे हैं. प्रभात खबर द्वारा खबर प्रकाशित करने के बाद भी बिना डिग्री वाले चिकित्सक माया उरांव के क्लिनिक पर मरीजों की भीड़ लगी हुई थी. मरीज बेखौफ अपना इलाज करा रहे थे. जिला प्रशासन एवं सिविल सर्जन कार्यालय की ओर से भी उनके खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गयी.
माया उरांव हमारे पास आये थे, उन्होंने कहा कि हमारे पास डिग्री है. मैंने उन्हेें पूरे कागजात के साथ शनिवार को बुलाया है. शनिवार को टीम गठित की जायेगी. टीम राजधानी में छापेमारी कर ऐसे चिकित्सकों की सूची तैयार करेगी.
डॉ गोपाल श्रीवास्तव, सिविल सर्जन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें