एनएसयूआइ के कुमार रोशन ने कहा कि राजधानी की स्थिति बद से बदतर होती जा रही है. सिर्फ वीआइपी इलाकों में ही सफाई व फॉगिंग की जा रही है.
ज्ञापन में नालियों की सफाई, मच्छर नाशक स्प्रे का छिड़काव, मलेरिया एवं डेंगू पर रोकथाम के लिए जागरूकता अभियान चलाने, जलजमाव वाले जगहों पर दवाई का छिड़काव व शहर के सभी वार्डों में रोजाना फॉगिंग करने की मांग की गयी. मौके पर यूथ कांग्रेस के आशुतोष द्विवेदी, दीपक साहू, अर्जुन साहू, अनिकेत राज, ऋषभ सिंह, राहुल चौबे, रवि राज एवं इंपावर झारखंड के राहुल सिंघानिया, विशाल पटोदिया, अविनाश आनंद, आशीष अग्रवाल आदि उपस्थित थे़