रांची: हजारीबाग पुलिस ने उग्रवादी सागर को गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि उसकी गिरफ्तारी की सूचना गुप्त रखी गयी है. पुलिस सूत्रों ने उसकी गिरफ्तारी की पुष्टि की है. सागर चतरा के सिमरिया स्थित बेंदी गांव का रहनेवाला है. वर्ष 2006 से पहले वह नक्सली संगठन भाकपा माओवादी का सदस्य था. बाद में वह टीपीसी (तृतीय प्रस्तुति कमेटी) में शामिल हो गया.
पिछले दिनों उसने इस संगठन को भी छोड़ दिया और नया संगठन बनाया. हाल में उसने हजारीबाग के इचाक, टाटीझरिया, मुफ्फसिल, बड़कागांव इलाके के व्यवसायियों से फोन कर लेवी की मांग की थी.
उसने क्रशर व्यवसायियों को परेशान कर रखा था. सूत्रों के मुताबिक सागर को पुलिस ने उस वक्त गिरफ्तार किया, जब वह अपनी एक महिला मित्र से मिलने गया था. पुलिस इस गिरफ्तारी को बड़ी सफलता मान रही है.