रांची. शिक्षा सचिव आराधना पटनायक ने कहा है कि राज्य के स्कूलों में अब संसाधन की कमी नहीं है़ स्कूलों में भवन निर्माण का कार्य लगभग पूरा हो गया है़ सरकारी विद्यालयों में अब गुणवत्ता युक्त शिक्षा सुनिश्चित करने की आवश्यकता है़ शिक्षा सचिव ने कहा कि शिक्षक अपनी जिम्मेदारी निभायें.
शिक्षा सचिव ने उक्त बातें मंगलवार को लर्निंग लिक्स फाउंडेशन व झारखंड शिक्षा परियोजना के संयुक्त तत्वावधान में सीसीइ को लेकर होटल बीएनआर चाणक्या में आयोजित कार्यक्रम में कही़ उन्होंने कहा कि सरकारी विद्यालय के शिक्षकों की जिम्मेदारी निजी स्कूलों की तुलना में अधिक है.
सरकारी स्कूलों में पढ़नेवाले बच्चों की पढ़ाई की पूरी जिम्मेदारी शिक्षक के ऊपर ही होती है़ शिक्षा विभाग द्वारा वर्ष 2015 को गुणवत्ता युक्त शिक्षा वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है़ गुणवत्ता युक्त शिक्षा के लिए सभी को मिल कर कार्य करना होगा़ एमएसडीएफ के राष्ट्रीय प्रमुख देवाशीष मित्तर ने कहा कि संस्था द्वारा एलएलएफ व झारखंड शिक्षा परियोजना को आनेवाले वर्षों में सहयोग जारी रहेगा़ एलएलएफ द्वारा दो वर्ष तक रांची व जमशेदपुर के 50-50 सरकारी स्कूल के शिक्षकों को सीसीइ का प्रशिक्षण दिया गया़ मौके पर एलएलफ की मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ अंजली प्रकाश, जिला शिक्षा अधीक्षक जयंत कुमार मिश्रा समेत अन्य लोग उपस्थित थे़