25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जरूरतमंदों की सेवा में बेहतरी लायेंगे चर्च

रांची : नेशनल काउंसिल आॅफ चर्चेज इन इंडिया (एनसीसीआई) के अध्यक्ष बिशप डॉ तारानाथ एस सागर ने कहा कि दलित,आदिवासी व हाशिए पर पड़े लोगों के लिए चर्च द्वारा किये जा रहे कार्यों में और बेहतरी लानी है़. इस संसार की सृष्टि ईश्वर ने की है और सभी इनसान बराबर है़ धर्म, जाति, संस्कृति, क्षेत्र […]

रांची : नेशनल काउंसिल आॅफ चर्चेज इन इंडिया (एनसीसीआई) के अध्यक्ष बिशप डॉ तारानाथ एस सागर ने कहा कि दलित,आदिवासी व हाशिए पर पड़े लोगों के लिए चर्च द्वारा किये जा रहे कार्यों में और बेहतरी लानी है़.
इस संसार की सृष्टि ईश्वर ने की है और सभी इनसान बराबर है़ धर्म, जाति, संस्कृति, क्षेत्र आदि का भेदभाव नहीं होना चाहिए़ एनसीसीअाई सभी के समग्र विकास का पक्षधर है़ वह मंगलवार को एनसीसीआई कार्यकारिणी की अर्द्धवार्षिक बैठक में बोल रहे थे़ .

एनसीसीआई देश के 30 विभिन्न प्रोटेस्टेंट व सीरियन ट्रेडिशन के चर्चाें का राष्ट्रीय संगठन है़ बैठक का आयोजन सिरम टोली स्थित मेपल वुड में किया गया़ इसमें बिशप जोहन डांग, बिशप नेलसन लकड़ा, बिशप मार फिलोक्सीस, बिशप थियोयोडोर कॉलिंस, बिशप पीसी सिंह, महासचिव रेव्ह डॉ रोजर गायकवाड़, एलियाजर टोपनो, अटल खेस व विभिन्न चर्च के प्रतिनिधि मौजूद थे़.

एक प्रश्न के उत्तर में डॉ सागर ने कहा एनसीसीआई दलित मुसलिम व दलित ईसाईयों के लिए आरक्षण की लड़ाई लड़ रहा है़ उन्हें आरक्षण का लाभ नहीं मिलता़ सुप्रीम कोर्ट में मामला दर्ज कराया गया है़ दलित मुसलिम व ईसाई युवाओं को पढ़ायी के लिए छात्रवृत्ति मुहैया करायी जाती है़ चर्च के अंदर भी भेदभाव को दूर करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है़ आदिवासियों के विस्थापन, पलायन, शिक्षा, स्वास्थ्य के सवालों पर भी एनसीसीआई क्रियाशील है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें