Advertisement
प्रत्याशी को लेकर विचार करे आलाकमान: बलमुचु
रांची : कांग्रेस के राज्यसभा सांसद प्रदीप बलमुचु ने कहा कि लोहरदगा उपचुनाव में उम्मीदवार चयन पर पार्टी आलाकमान को एक बार फिर से विचार करना चाहिए़ उम्मीदवार चयन पर सांसद धीरज साहु, पूर्व सांसद रामेश्वर उरांव समेत पार्टी के सारे प्रमुख नेताओं से विचार करे श्री बलमुचु सोमवार को पत्रकारों से बातचीत कर रहे […]
रांची : कांग्रेस के राज्यसभा सांसद प्रदीप बलमुचु ने कहा कि लोहरदगा उपचुनाव में उम्मीदवार चयन पर पार्टी आलाकमान को एक बार फिर से विचार करना चाहिए़ उम्मीदवार चयन पर सांसद धीरज साहु, पूर्व सांसद रामेश्वर उरांव समेत पार्टी के सारे प्रमुख नेताओं से विचार करे
श्री बलमुचु सोमवार को पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे़ श्री बलमुचु ने कहा कि उन्होंने सोनिया गांधी को अपने विचारों से अवगत करा दिया है़ लाेहरदगा उपचुनाव पार्टी के लिए महत्वपूर्ण है़
संभावना है कि पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत को टिकट दे़ क्योंकि पिछले लोहरदगा चुनाव में श्री भगत दूसरे नंबर पर रहे थे़ वैसे भी श्री भगत के अलावा वहां कोई मजबूत उम्मीदवार नहीं है़ श्री बलमुचु ने कहा कि राज्य में लचर कानून व्यवस्था, बिजली संकट आदि समस्याओं को लेकर 23 सितंबर को पार्टी राजभवन का घेराव करेगी. इसका नेतृत्व प्रदेश कांग्रेस के अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सुरेन राम करेंगे़
दूसरे पार्टी से आये लोगों को जिम्मेदार पद देने से पहले सोचें : श्री बलमुचु ने कहा कि कोई भी व्यक्ति किसी पार्टी को छोड़ कर दूसरी पार्टी में आता है तो उसे तुरंत किसी जिम्मेवार पद नहीं देना चाहिए़ उन्होंने डॉ अजय कुमार का विरोध किया़ श्री बलमुचु ने कहा कि ऐसे में पार्टी कार्यकर्ताओं का मनोबल टूटता है़
सुखदेव मेरे छोटे भाई जैसा : धीरज : सांसद धीरज साहु ने कहा कि सुखदेव भगत मेरे छोटे भाई के समान हैं. मेरा उन्हें पूरा समर्थन रहेगा़ हम सभी एकजुट है़ं पार्टी सर्वोपरी है़ इसलिए उपचुनाव में जिसे भी टिकट मिले, हमारा पूरा समर्थन होगा़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement