Advertisement
गैस एजेंसी की मनमानी के खिलाफ सड़क जाम
रांची. कडरू स्थित शशि गैस एजेंसी के ग्राहकों ने सोमवार को कडरू में सड़क जाम कर दिया. जाम करनेवाले लोग सिलिंडर के साथ सड़क को अवरुद्ध कर बैठे थे. लोग एजेंसी की मनमानी से त्रस्त थे. जानकारी के अनुसार अोल्ड एजी कॉलोनी कडरू के पीछे अरगोड़ा स्टेशन जानेवाली सड़क के पास सुबह 5:30 बजे से […]
रांची. कडरू स्थित शशि गैस एजेंसी के ग्राहकों ने सोमवार को कडरू में सड़क जाम कर दिया. जाम करनेवाले लोग सिलिंडर के साथ सड़क को अवरुद्ध कर बैठे थे. लोग एजेंसी की मनमानी से त्रस्त थे. जानकारी के अनुसार अोल्ड एजी कॉलोनी कडरू के पीछे अरगोड़ा स्टेशन जानेवाली सड़क के पास सुबह 5:30 बजे से ही लोग गैस लेने के लिए लाइन में खड़े थे.
दो-तीन घंटे के बाद भी जब एजेंसी वाले गैस लेकर नहीं पहुंचे, तो लोगों का धैर्य खत्म हो गया और लोगों ने कडरू स्थित मुख्य सड़क पर एजेंसी के कार्यालय के सामने ही सड़क जाम कर दिया. लोगों का कहना है कि एजेंसी की सर्विस काफी खराब है. बुकिंग कराने के बाद भी गैस लेने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement