रांची : नक्शा का विचलन कर पार्किंग व बेसमेंट में दुकान चलाये जाने की शिकायत पर रांची नगर निगम ने सोमवार को तीन अपार्टमेंट संचालक को नोटिस जारी किया है़ जारी नोटिस में इन मार्केटिंग कॉम्प्लेक्स के संचालकों को निर्देश दिया गया है कि वे अपने कॉम्प्लेक्स का नक्शा तीन दिनों के अंदर निगम में जमा करे़ं
अन्यथा निगम एकतरफा कार्रवाई करने को बाध्य होगा़ निगम द्वारा यह नोटिस मेन रोड स्थित मखीजा टावर, क्लब रोड स्थित सिटी सेंटर व आनी बिजनेस सेंटर को दिया गया है़ ज्ञात हो कि नक्शा जमा करने को लेकर पूर्व में भी निगम द्वारा इन्हें नोटिस जारी किया गया था़ परंतु किसी ने निगम को स्वीकृत नक्शे के कॉपी उपलब्ध नहीं करायी़ थी