Advertisement
बाइक लूटने आये दो अपराधियों को ग्रामीणों ने मार डाला, आंखें निकाली
रांची/ हटिया : जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र की टोनको बस्ती में ग्रामीणों ने बाइक लूटने आये दो अपराधियों को लाठी-डंडे से पीट-पीट कर मार डाला़ अपराधियों की आंखें दौली से मार कर निकाल दी़ अपराधियों की गोली से खुदिया उरांव (60) की मौत हो गयी़ घटना रविवार शाम की है़ सूचना मिलने के बाद सिटी एसपी […]
रांची/ हटिया : जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र की टोनको बस्ती में ग्रामीणों ने बाइक लूटने आये दो अपराधियों को लाठी-डंडे से पीट-पीट कर मार डाला़ अपराधियों की आंखें दौली से मार कर निकाल दी़ अपराधियों की गोली से खुदिया उरांव (60) की मौत हो गयी़ घटना रविवार शाम की है़ सूचना मिलने के बाद सिटी एसपी डाॅ जया रॉय, हटिया एएसपी प्रशांत भूषण और जगन्नाथपुर थाना प्रभारी गांव पहुंचे. पुलिस ने घटनास्थल से एक देसी पिस्टल, एक चाकू और मोबाइल बरामद किया है़ मारे गये दोनों अपराधियों की फिलहाल शिनाख्त नहीं हो पायी है़ हटिया एएसपी ने बताया कि ग्रामीणों के खिलाफ केस दर्ज किया जायेगा.
कैसे हुई घटना : जानकारी के अनुसार, टोनको निवासी अमित तिर्की शाम करीब 5:30 बजे ट्यूशन से घर लाैट रहा था. वह टोनको में पुल के पास बाइक खड़ी कर अपने दोस्त रोशन से बात कर रहा था.
इसी दौरान पैदल ही वहां दो अपराधी पहुंचे़ अमित तिर्की को पिस्टल सटा कर उसकी बाइक की चाबी लूट ली़ अपराधी बाइक स्टार्ट कर भागने की कोशिश में थे कि अमित ने अपने दोस्त के साथ मिल कर एक अपराधी को पकड़ लिया. इसी दौरान दूसरे अपराधी ने हवाई फायरिंग की़ रोशन के सिर पर पिस्टल के बट से हमला कर भागने लगा. इस बीच उन्हें पकड़ने के लिए ग्रामीण दौड़ पड़े़ अपराधी ने और दो राउंड फायरिंग की़ एक गोली पास ही में बैल चरा रहे खुदिया उरांव (60) को पेट में लगी़ इसके बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गये़ एक अपराधी बचने के लिए हथियार फेंक कर तालाब में कूद गया़ ग्रामीणों ने उसे पकड़ कर निकाला़ बाद में दोनों अपराधियों पर लाठी-डंडे से हमला कर दिया़ पत्थर से कूच डाले़ दोनों की आंखें निकाल दी़ इधर, खुदिया उरांव और रोशन कच्छप को इलाज के लिए पहले हटिया स्थित समर नर्सिंग होम में भरती कराया गया. वहां से बेहतर इलाज के लिए खुदिया को रिम्स भेजा गया, जहां उसकी मौत हो गयी.
‘‘प्रारंभिक जांच में यह पता चला है कि बाइक लूटने में प्रयास में ही दोनों की हत्या ग्रामीणों ने की है. दोनों के शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है. दोनों का पुराना अापराधिक रिकॉर्ड है या नहीं, इसके बारे जानकारी एकत्र की जा रही है. पुलिस मामले में आवश्यक कार्रवाई करेगी.
डॉ जया रॉय, सिटी एसपी रांची
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement