माले रांची नगर कमेटी के इस मार्च में राज्य को अकाल क्षेत्र घोषित करने, राहत कार्य चालू करने, मनरेगा के तहत 200 दिन काम की गारंटी देने, पेट्राल की कीमत में बढ़ोतरी की घोषणा को वापस लेने, शहरी गरीब के लिए रोजगार गारंटी कानून बनाने की मांग की. मार्च पार्टी कार्यालय से निकल कर अलबर्ट एक्का चौक तक आया. सभा को संबोधित करते हुए माले जिला सचिव भुवनेश्वर केवट ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल की कीमत लगातार घट रही है.
राज्य सरकार इसका लाभ जनता को नहीं देना चाहती है. राज्य में फसल की बरबादी के बावजूद आज तक झारखंड को अकाल क्षेत्र घोषित नहीं किए जाने से गांव से लोग पलायन को मजबूर हो रहे हैं. मार्च में रांची नगर सचिव सुदामा खलखो, सुखदेव प्रसाद, एनामुल खान, आनंद, शांति सेन, ऐति तिर्की, महादेव उरांव, एलिसब्बा एक्का, सुनील कुमार आदि मौजूद थे.