इधर, मृतका की बेटी पूजा ने पुलिस को बताया कि उसके पिता एतवा दास का महिला चंपु देवी के साथ गलत संबंध था. इसी कारण उसने उसकी मां और भाई की हत्या कर दी. तुपुदाना ओपी प्रभारी संजय कुमार के अनुसार दूसरे महिला से संबंध होने के कारण एतवा अपनी पत्नी नीलम को साथ में नहीं रखना चाहता था, इसलिए उसने अपनी पत्नी और बेटे की हत्या की है.
जानकारी के अनुसार एतवा पेशे से राजमिस्त्री है. नीलम उसके साथ रेजा का काम करती थी. इसी दौरान दोनों में प्रेम संबंध स्थापित हो गया. नीलम पहले से शादीशुदा थी, पति को छोड़ चुकी थी. उसके चार बच्चे भी हैं. जब नीलम गर्भवती हुई, तब गांव में महिला समिति और पंचायत की बैठक बुलायी गयी. बैठक में एतवा पर नीलम को साथ रखने का दबाव बनाया गया. पंचायत के दबाव के कारण एतवा ने नीलम को अपने पास रख लिया. कुछ दिनों के बाद एतवा दास ने नीलम देवी को नामकुम जाने को कहा. इस बात को लेकर दोनाें के बीच झगड़ा हुआ था. गत 13 अगस्त को एतवा ने पहले अपनी पत्नी नीलम देवी की सोने के दौरान पत्थर से कूच कर हत्या कर दी, फिर आठ माह के पुत्र को कीटनाशक देकर मार दिया. उसके बाद उसने 14 अगस्त को दिन भर कमरे में गड्डा खोदा और रात में दोनों को दफन कर दिया. इसके बाद घर में आराम से रहने लगा.
बताया जाता है कि जब गांववालों को काफी दिनों तक नीलम नहीं दिखी, तब उनलोगों को शक हुआ. गांववालों ने इसकी जानकारी नीलम देवी की पहले पति की पुत्री पूजा कुमारी को दी. जब पूजा और गांव वालों ने एतवा से दोनों के संबंध में पूछा, तब एतवा ने पहले बताया कि नीलम बेटे के साथ बूटी मोड़ में है. बूटी मोड़ जाने के बाद जब दोनों के बारे कोई जानकारी नहीं मिली, तब एतवा ने फिर कहा कि दोनों कोलकाता में हैं. उसके बाद कहा हटिया में है. बार-बार बात बदलने पर ग्रामीणों को शक हुआ. तब मामले की जानकारी तुपुदाना पुलिस को दी गयी. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए एतवा दास को हिरासत में ले लिया. जब उससे कड़ाई से पूछताछ की गयी, तब उसने हत्या की बात स्वीकारी. उसने पुलिस को बताया कि दोनों की हत्या कर वह घर में ही दफना चुका है. बाद में पुलिस उसके घर पहुंची और शव को बरामद किया. उसके बाद एक-एक कर सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया.