सूत्रों ने बताया कि जांच टीम ने बुधवार की शाम अपनी रिपोर्ट वितरण निगम के एमडी के पास भेज दी है. रिपोर्ट में प्रथम दृष्टया जेइ अनिल कुमार को दोषी माना गया है और उन पर कार्रवाई की अनुशंसा की गयी है. बताया गया कि पहले जेइ को निलंबित किया जायेगा, उसके बाद विभागीय कार्यवाही चलायी जायेगी.
इससे पहले सीएमडी ऊर्जा विकास निगम ने वितरण कंपनी के एमडी को पीत पत्र लिखकर प्रभात खबर में छपी खबर का हवाला देते हुए कहा है कि यह एक शर्मनाक बात है कि बिजली के अभियंताओं द्वारा घूस लेकर कनेक्शन दिया जा रहा है. इससे सरकार की छवि पर नकारात्मक असर पड़ता है. उन्होंने एमडी को तत्काल इस मामले की जांच करा कर संबंधित अभियंता पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. इसके बाद एमडी ने रांची के अधीक्षण अभियंता और रांची पश्चिमी के कार्यपालक अभियंता की टीम बनाकर जांच करने को कहा.