गौरतलब है कि इटकी रोड के सर्वेश्वरी नगर के बिल्डर तथा व्यवसायी अजय कुमार सिंह से फेसबुक पर दोस्ती कर हर्बल सीड के नाम पर 84 लाख रुपये की ठगी की गयी थी. इसमें मुंबई के कुछ व्यवसायी भी शामिल हैं.
Advertisement
84 लाख रुपये की ठगी के मामले में, हैदराबाद से पकड़ा गया नाइजीरियाई
रांची: हर्बल सीड के नाम पर व्यवसायी अजय कुमार सिंह से 84 लाख रुपये की ठगी के आरोप में सीआइडी व रांची पुलिस ने हैदराबाद से नाइजीरिया निवासी एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. उसे पुलिस रांची लेकर आ रही है. सीआइडी की साइबर क्राइम सेल तथा रांची पुलिस से प्राथमिकी दर्ज होने के बाद […]
रांची: हर्बल सीड के नाम पर व्यवसायी अजय कुमार सिंह से 84 लाख रुपये की ठगी के आरोप में सीआइडी व रांची पुलिस ने हैदराबाद से नाइजीरिया निवासी एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. उसे पुलिस रांची लेकर आ रही है. सीआइडी की साइबर क्राइम सेल तथा रांची पुलिस से प्राथमिकी दर्ज होने के बाद से इस मामले का खुलासा करने में लग गयी थी. इस संबंध में छह अगस्त काे पंडरा में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी.
चेन्नई से गिरफ्तार हो चुका है एक आरोपी
इस मामले में पहले भी रांची पुलिस ने चेन्नई से मो एम तमीम अंसारी को गिरफ्तार कर चुकी है. उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ की गयी थी. उसने अपने एक दर्जन से अधिक साथियाें का नाम बताया था. उसी के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने हैदराबाद से नाइजीरिया निवासी उक्त शख्स को गिरफ्तार किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement