इसी क्रम में पशु अस्पताल के समीप एक वाहन (जेएच01बीएम-9555) ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गयी. उन्हें मेदांता अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. वाहन मेें सवार लोग रांची में हज पर जाने वालों को विदा कर रामगढ़ की ओर लौट रहे थे.
Advertisement
दुर्घटना में शिक्षिका की मौत
ओरमांझी : ओरमांझी पशु अस्पताल के समीप मंगलवार को वाहन की चपेट में आकर एवन पब्लिक स्कूल की शिक्षिका नीलम मिश्रा (38) की मौत हाे गयी़ वह मूल रूप से दरभंगा की रहनेवाली थी, जो ओरमांझी के सिलदिरी में किराये के मकान में रहती थी़ पुलिस ने वाहन को जब्त कर शिक्षिका के शव को […]
ओरमांझी : ओरमांझी पशु अस्पताल के समीप मंगलवार को वाहन की चपेट में आकर एवन पब्लिक स्कूल की शिक्षिका नीलम मिश्रा (38) की मौत हाे गयी़ वह मूल रूप से दरभंगा की रहनेवाली थी, जो ओरमांझी के सिलदिरी में किराये के मकान में रहती थी़ पुलिस ने वाहन को जब्त कर शिक्षिका के शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया़ दुर्घटना अपराह्न करीब 3.30 बजे हुई़ बताया गया कि शिक्षिका नीलम मिश्रा किसी काम से ओरमांझी बाजार जा रही थी़.
ट्रेलर व टेंपो की टक्कर में चालक की मौत : रातू़ इटकी रोड पर मनेर ढाबा के समीप मंगलवार की सुबह ट्रेलर व टेंपो के बीच हुई सीधी टक्कर में टेंपो चालक कांटाटोली कुरैशी मुहल्ला निवासी फिरोज कुरैशी की मौत हो गयी. रातू पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है. जानकारी के अनुसार, ट्रेलर (जेएच 01टी-6168) रांची की ओर से आ रहा था. इसी क्रम में मनेर ढाबा के समीप रांची जा रहे टेंपो (जेएच 01एयू-1759) को सामने से टक्कर मार दिया. दुर्घटना में टेंपो चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. रातू पुलिस के गश्ती दल ने घायल चालक को रिम्स भेजा, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
घायल युवक की रिम्स में मौत : चान्हो. एनएच 75 पर टेढ़ी पुल के समीप सड़क दुर्घटना में घायल गुड़िया उरांव (25) की सोमवार की रात रिम्स में इलाज के क्रम मे मौत हो गयी. वह चान्हो के महथाटोली गांव का रहने वाला था. बताया जा रहा है कि गुड़िया उरांव सोमवार को मांडर से मोटरसाइकिल से अपने घर जा रहा था. इसी क्रम में टेढ़ी पुल के गार्डवाल से टकरा कर गंभीर रूप से घायल हो गया था. उसे रिम्स ले जाया गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement