यूपी के आतंकवाद निरोधक दस्ते को पूर्व नक्सली रामपति और उसके दस्ते द्वारा बंशीधर मंदिर पर हमले की सूचना मिली थी.
इसके आलोक में झारखंड पुलिस काे सतर्क किया गया था. गढ़वा एसपी प्रियदर्शी आलोक ने रविवार को सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया था. उन्होंने मंदिर में सुरक्षा बढ़ाने के साथ ही नगरऊंटारी एसडीपीओ के माध्यम से मंदिर प्रबंधन समिति आैर चैंबर के सदस्यों को एसडीओ के साथ बैठक करने काे कहा है. बैठक में मंदिर की सुरक्षा के लिए जरूरी कदम उठाने का निर्णय लिया जायेगा.