24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हादसा: देर रात कॉलेज से लौट रहा था हॉस्टल, बाइक दुर्घटनाग्रस्त, रांची के मेडिकल छात्र की कोलकाता में मौत

रांची : हातमा निवासी ओमप्रकाश भगत के पुत्र रितेश जायसवाल उर्फ सिंटू (25 वर्ष) की मौत कोलकाता में हुई एक सड़क हादसे में हो गयी. वह कोलकाता नेशनल मेडिकल कॉलेज में फोर्थ इयर का छात्र था़ बताया जाता है कि रविवार की देर रात वह दुर्घटना में घायल हो गया था. रितेश के दोस्तों ने […]

रांची : हातमा निवासी ओमप्रकाश भगत के पुत्र रितेश जायसवाल उर्फ सिंटू (25 वर्ष) की मौत कोलकाता में हुई एक सड़क हादसे में हो गयी. वह कोलकाता नेशनल मेडिकल कॉलेज में फोर्थ इयर का छात्र था़ बताया जाता है कि रविवार की देर रात वह दुर्घटना में घायल हो गया था. रितेश के दोस्तों ने हादसे की सूचना सोमवार की सुबह लगभग आठ बजे फोन पर घरवालों को दी. सूचना मिलने के आधे घंटे बाद ही उसकी मौत हो गयी. इधर, घटना की सूचना मिलते ही उसके परिजन काेलकाता के लिए रवाना हो गये. सोमवार की शाम को शव का पोस्टमार्टम हुआ़.
कोलकाता में सारी प्रक्रिया पूरी करने के बाद मंगलवार को शव को रांची लेकर परिजन पहुंचेंगे. इधर, छात्र की मौत की सूचना मिलते ही हातमा बस्ती में मातम पसर गया. सूचना मिलते के बाद उसके मामा दीप नारायण जायसवाल सहित कई परिजन हातमा बस्ती पहुंचे हुए थे़ .
आर्मी स्कूल बरियातू से हुई थी स्कूलिंग: जुगल किशोर भगत ने बताया कि सिंटू की स्कूलिंग रांची के आर्मी स्कूल से हुई थी़ वहां से 12वीं पास करने के बाद वह एक साल कोटा में तैयारी करने के लिए चला गया था़ उसके बाद उसने मेडिकल कॉलेज ज्वाइन किया. चार साल से वह कोलकाता में रह कर पढ़ाई कर रहा था़.
रात 10 बजे किया था फेसबुक अपडेट: रितेश की चचेरी बहन ने बताया कि सिंटू भैया ने रविवार की रात 10 बजे अपने फेसबुक अकाउंट पर फोटो अपडेट किया था़ इससे ऐसा प्रतीत होता है कि 10 बजे तक वे कॉलेज के कार्यक्रम में थे़ ऐसा लगता है कि रात 12 बजे के बाद ही वे हॉस्टल के लिए निकले थे और उसी दौरान दुर्घटना घटी़
रक्षा बंधन में घर आया था सिंटू
रितेश रक्षा बंधन पर रांची आया था. 29 अगस्त को वह रांची में ही था़ परिवार के साथ कुछ दिन बिताने के बाद वह कोलकाता चला गया था. सिंटू तीन भाइयों में सबसे छोटा था़ सबसे बड़ा भाई देवाशिष भगत उर्फ जायसवाल बैंक में कार्यरत हैं, जबकि मंझला भाई देवेश भगत पिता ओम प्रकाश के साथ क्रशर की देखरेख व ठेकेदारी करते है़ं रितेश का परिवार मूल रूप से सोनाहातू का है. घटना की जानकारी मिलने के बाद मां जयंती भगत का रो-रो कर बुरा हाल है़ वह बार-बार बेसुध हो जा रही है.
कॉलेज में था वार्षिकोत्सव
रितेश के चाचा जुगल किशोर भगत ने बताया कि कॉलेज मेंं वार्षिक कार्यक्रम समाप्त होने के बाद सिंटू बाइक से हॉस्टल जा रहा था़
रात करीब एक बजे पालीगंज के पास बाइक स्किट कर गयाी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया़ उसे कोलकाता नेशनल मेडिकल कॉलेज में भरती कराया गया. उसके सिर और दाहिने जांघ में गंभीर चोट लगी थी़ इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. मौत की वजह सिर में चोट लगना बताया जा रहा है.
रिश्तेदार पहुंचे अस्पताल
दुर्घटना की सूचना मिलते ही कोलकाता में कार्यरत रितेश के रिश्तेदार प्रशांत कुमार उर्फ डब्बू भी अस्पताल पहुंचे़ उस दौरान सिंटू उनसे बातचीत भी कर रहा था, लेकिन अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गयी और उसकी मौत हो गयी़ वह दोस्त की बाइक से हॉस्टल जा रहा था़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें