13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नामकुम में हुई संदिग्ध की पिटाई

रांची / नामकुम : नामकुम के राजा उलातू स्थित घघारी गांव में सोमवार की करीब रात आठ बजे ग्रामीणों ने एक संदिग्ध युवक को पकड़ा़ स्थानीय लोगों ने उसकी मामूली पिटाई की और बाद में पुलिस को सौंप दिया़ पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. बताया जाता है कि उस युवक के साथ दो अन्य […]

रांची / नामकुम : नामकुम के राजा उलातू स्थित घघारी गांव में सोमवार की करीब रात आठ बजे ग्रामीणों ने एक संदिग्ध युवक को पकड़ा़ स्थानीय लोगों ने उसकी मामूली पिटाई की और बाद में पुलिस को सौंप दिया़ पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. बताया जाता है कि उस युवक के साथ दो अन्य युवक भी थे, जो वहां से भाग निकलने में सफल रहे. भागने से पहले उन लोगों ने ग्रामीणों और कुछ घरों पर पथराव भी किया़ बताया जाता है कि संदिग्ध युवक घघारी गांव निवासी जॉन टोप्पो के घर में घुस कर बैठा हुआ था़

पहले घर की महिलाओं ने उसे देखा और शोर मचाया. शोर सुनते ही आसपास के लोग जुट गये. इस बीच दो अन्य युवक खतरा भांप भाग निकले जबकि एक युवक ग्रामीणों के हत्थे चढ़ गया. गांव के चौकीदार की सूचना पर वहां नामकुम पुलिस पहुंची. इस बीच ग्रामीण उक्त युवक की पिटाई कर रहे थे, लेकिन गांव के मुखिया ने उन्हें रोका. युवक खुद को तमाड़ निवासी अरुण बता रहा था. देर रात तक नामकुम पुलिस उससे पूछताछ कर रही थी़ पुलिस के अनुसार पूछताछ के बाद ही मामला साफ हो पायेगा कि युवक कौन है.
पिटाई से घायल युवक अभी भी रिम्स में
गत सोमवार की रात भी ग्रामीणों ने एक युवक को मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया था़ उसे ग्रामीणों ने पुलिस के सामने नंगा कर घसीटा था़ इससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था. बाद में पुलिस ने उसे रिम्स में भरती कराया था. रिम्स में अभी भी उसका इलाज चल रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें