30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमीन विवाद के बाद खेलगांव मोड़ पर हंगामा, मूर्ति स्थापित

रांची: सदर थाना क्षेत्र के खेलगांव मोड़ के पास सेना की जमीन पर मंदिर बनाने को लेकर रविवार को दिन के लगभग 11 बजे से फिर से हंगामा शुरू हो गया. स्थानीय लोगों ने जमीन पर मंदिर बनाने की मांग को लेकर वहां हो-हल्ला किया और सड़क जाम का भी प्रयास किया़ बाद में वहां […]

रांची: सदर थाना क्षेत्र के खेलगांव मोड़ के पास सेना की जमीन पर मंदिर बनाने को लेकर रविवार को दिन के लगभग 11 बजे से फिर से हंगामा शुरू हो गया. स्थानीय लोगों ने जमीन पर मंदिर बनाने की मांग को लेकर वहां हो-हल्ला किया और सड़क जाम का भी प्रयास किया़ बाद में वहां प्रतिमा स्थापित कर पूजा-पाठ शुरू कर दी. इधर, हंगामे के सूचना मिलते ही सदर डीएसपी विकास श्रीवास्तव वहां पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली. बाद में उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया.

विवाद को सुलझाने के लिए डीएसपी ने सेना के अधिकारियों से जमीन का पेपर सौंपने को कहा है. उल्लेखनीय है कि खेलगांव मोड़ के समीप सैनिकों की जमीन पर लोगों ने प्रतिमा स्थापित कर दी थी, जिसे कुछ लोगों ने वहां से हटा दिया था.

इसके बाद आक्रोशित लोगों ने शनिवार की रात खेलगांव मोड़ पर सड़क जाम कर फिर से मंदिर बनाने की मांग को लेकर हंगामा किया था़ इधर, डेलाटोली में मंदिर निर्माण करने और शहीद स्थल बनाने की मांग को लेकर दो पक्षों के बीच जो उत्पन्न विवाद के बाद रविवार को डीएसपी ने वहां निरीक्षण किया़ डीएसपी ने दोनों पक्ष के लोगों को जमीन से संबंधित पेपर सीओ के पास सौंपने का निर्देश दिया. विवादित स्थल पर शांति बनी रहे, इसके लिए वहां फोर्स की तैनाती कर दी गयी है. डीएसपी ने दोनों पक्षों की गतिविधियों पर भी नजर रखने का निर्देश सदर थाना प्रभारी को दिया है. ज्ञात हो कि यहां की जमीन पर कुछ लोग मंदिर, कुछ लोग शहीद स्थल बनाने की मांग कर रहे हैं. इसे लेकर शनिवार को हंगामा भी हुआ था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें