गोला में बनने वाले महिला इंजीनयिरंग कॉलेज के लिए विभाग को 17 एकड़ जमीन मिल गयी है. वहीं पलामू में प्रस्तावित इंजीनियरिंग कॉलेज सह पॉलिटेक्निक के लिए जल संसाधन विभाग की 30 एकड़ जमीन उच्च व तकनीकी शिक्षा विभाग को हस्तांतरित होनी है. बोकारो के लिए भी भूमि चिह्नित है, पर इसका भी अधिग्रहण किया जाना है.
गोला इंजीनियिरंग कॉलेज के लिए बजट संबंधी मुद्दा भी अभी तय नहीं हुआ है. इसके अलावा सभी कॉलेजों के लिए कंसल्टेंट भी अभी बहाल किया जाना है. इसके बाद ही कॉलेजों की डीपीआर बनेगी. जमीन संबंधी प्रक्रिया, महिला कॉलेज के लिए बजट तथा डीपीआर के बगैर शिलान्यास कैसे होगा. इसे लेकर विभागीय अधिकारी चिंतित हैं.