मौके पर प्रवीण लोहिया, संजय गुप्ता, अजयनाथ शाहदेव, प्रमोद सारस्वत,अमित अग्रवाल, पुष्पगीत, आशीष भाटिया, सुदर्शन अग्रवाल, मुकेश झा, अमरजीत गिरधर, रोहित सिंह, सुनील अग्रवाल, मनीष गुप्ता, हरीश नागपाल, रंजीत सिंह, राजेश पोद्दार, प्रदीप खन्ना, राम बांगड, नवजोत, राजेश कुमार, उज्जवल जैन, सौरभ बथवाल, संजय कुमार सिन्हा, नितेश लोहिया, दीपक धनानि, राजेश गरोदिया, कुमार साहब, संजू कुमार, पंकज मिढा, तरुण जुल्का, सतमति सिंह चावला, नीरज कुमार, नवीन अग्रवाल,अंकुर जैन, अमरकांत, संदीप सरावगी, केसी चौधरी, राहुल कुमार, गौरव गिरधर,अशोक गेरा, दीपक लोहिया, अतुल गेरा व अन्य उपस्थित थे़
Advertisement
सामाजिक संस्था मुक्ति की पहल, 34 लावारिस शवों का अंतिम संस्कार हुआ
रांची: मुक्ति संस्था द्वारा रविवार को जुमार पुल के पास 34 लावािरस शवों का अंतिम संस्कार किया गया. संस्था के सदस्य प्रवीण लोहिया के नेतृत्व में सुबह साढ़े आठ बजे रिम्स के शवगृह पहुंचे़ 34 शवों को संस्था के सदस्यों के सहयोग से निकाला गया. इसके बाद शवों को अंतिम संस्कार के लिए जुमार पुल […]
रांची: मुक्ति संस्था द्वारा रविवार को जुमार पुल के पास 34 लावािरस शवों का अंतिम संस्कार किया गया. संस्था के सदस्य प्रवीण लोहिया के नेतृत्व में सुबह साढ़े आठ बजे रिम्स के शवगृह पहुंचे़ 34 शवों को संस्था के सदस्यों के सहयोग से निकाला गया. इसके बाद शवों को अंतिम संस्कार के लिए जुमार पुल ले जाया गया. वहां पूरे विधि विधान के साथ शवों का अंतिम संस्कार किया गया. अंतिम संस्कार मो खालिद द्वारा किया गया.
मौके पर प्रवीण लोहिया, संजय गुप्ता, अजयनाथ शाहदेव, प्रमोद सारस्वत,अमित अग्रवाल, पुष्पगीत, आशीष भाटिया, सुदर्शन अग्रवाल, मुकेश झा, अमरजीत गिरधर, रोहित सिंह, सुनील अग्रवाल, मनीष गुप्ता, हरीश नागपाल, रंजीत सिंह, राजेश पोद्दार, प्रदीप खन्ना, राम बांगड, नवजोत, राजेश कुमार, उज्जवल जैन, सौरभ बथवाल, संजय कुमार सिन्हा, नितेश लोहिया, दीपक धनानि, राजेश गरोदिया, कुमार साहब, संजू कुमार, पंकज मिढा, तरुण जुल्का, सतमति सिंह चावला, नीरज कुमार, नवीन अग्रवाल,अंकुर जैन, अमरकांत, संदीप सरावगी, केसी चौधरी, राहुल कुमार, गौरव गिरधर,अशोक गेरा, दीपक लोहिया, अतुल गेरा व अन्य उपस्थित थे़
दरिद्र नारायण भोज मंगलवार को
लावारिस शवों के अंतिम संस्कार के बाद मंगलवार को दरिद्रनारायण भोज का आयोजन किया जायेगा. प्रवीण लोहिया ने बताया कि शास्त्री मार्केट के सामने दोपहर 12.30 बजे आयोजित किया गया है़ इसमें गरीब लोगों को भोज कराया जायेगा. उसी कायक्रम के दौरान रक्तदान शिविर का आयोजन भी किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement