परीक्षा का आयोजन राजस्व पर्षद करता है. राजस्व पर्षद के सदस्य विष्णु कुमार ने बताया कि सैद्धांतिक परीक्षा में कुछ बाधक तत्वों ने हंगामा किया. पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत 14 सितंबर को 10 बजे से शाम 4.30 बजे तक कंप्यूटर जांच की व्यावहारिक परीक्षा होगी.
Advertisement
सचिवालयकर्मियों ने किया टाइपिंग टेस्ट का बहिष्कार
रांची: झारखंड सचिवालय सेवा के सहायकों, अाशुलिपिकों व निजी सहायक संवर्ग के कर्मियों ने कंप्यूटर टाइपिंग टेस्ट का बहिष्कार किया. इसमें कुल 118 कर्मियों ने आवेदन दिया था. परीक्षा में मात्र एक कर्मी शामिल हुए. कर्मियों की कंप्यूटर जांच परीक्षा का आयोजन रविवार को प्रभात तारा मैदान में हुआ था. परीक्षा सेंटर के बाहर कर्मियों […]
रांची: झारखंड सचिवालय सेवा के सहायकों, अाशुलिपिकों व निजी सहायक संवर्ग के कर्मियों ने कंप्यूटर टाइपिंग टेस्ट का बहिष्कार किया. इसमें कुल 118 कर्मियों ने आवेदन दिया था. परीक्षा में मात्र एक कर्मी शामिल हुए. कर्मियों की कंप्यूटर जांच परीक्षा का आयोजन रविवार को प्रभात तारा मैदान में हुआ था. परीक्षा सेंटर के बाहर कर्मियों ने हंगामा भी किया. सचिवालय सेवा संघ के महासचिव ध्रुव कुमार का कहना है कि हम लोग परीक्षा आयोजन का विरोध नहीं कर रहे हैं. कंप्यूटर दक्षता को वेतन से जोड़े जाने का विरोध कर रहे हैं. इसे कौशल विकास के रूप में आयोजित किया जाना चाहिए.
20 को फिर परीक्षा
राजस्व पर्षद के सदस्य विष्णु कुमार ने बताया कि 20 सितंबर को फिर सैद्धांतिक परीक्षा का आयोजन प्रभात तारा स्कूल में होगा. परीक्षा 11.30 बजे से होगी. इसमें पूर्व से निर्गत पत्र ही मान्य होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement