22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

1500 करोड़ की 30 हजार योजनाएं बनी डेड एसेट‍्स

विश्लेषण : वित्त विभाग के प्रधान सचिव ने जिलों से मंगाया था ब्योरा शकील अख्तर रांची : राज्य में 1500 करोड़ रुपये की करीब 30 हजार योजनाएं डेड एसेट‍्स‍ में तब्दील हो गयी हैं. इनमें सड़क, पुल-पुलिया, इंदिरा आवास, मनरेगा सहित विधायक कोष से संचालित होनेवाली योजनाएं भी शामिल हैं. वित्त सह योजना विभाग के […]

विश्लेषण : वित्त विभाग के प्रधान सचिव ने जिलों से मंगाया था ब्योरा
शकील अख्तर
रांची : राज्य में 1500 करोड़ रुपये की करीब 30 हजार योजनाएं डेड एसेट‍्स‍ में तब्दील हो गयी हैं. इनमें सड़क, पुल-पुलिया, इंदिरा आवास, मनरेगा सहित विधायक कोष से संचालित होनेवाली योजनाएं भी शामिल हैं. वित्त सह योजना विभाग के प्रधान सचिव अमित खरे ने सभी जिलों से डेड एसेट‍्स में तब्दील हो चुकी योजनाओं का ब्योरा मंगाया था. साथ ही इसके कारणों की भी जानकारी मांगी थी. जिलों की ओर से भेजी गयी सूची के विश्लेषण से ही इसकी जानकारी मिली है.
2881 योजनाओं के कारणों का ही उल्लेख : जिलों ने अपनी रिपोर्ट में डेड एसेट‍्स में तब्दील हो चुकी 2881 योजनाओं के कारणों का उल्लेख किया. हालांकि विधायक कोष, मनरेगा व कुछ इंदिरा आवास योजनाओं के डेड एसेट‍्स में तब्दील होने के कारणों का उल्लेख नहीं किया है. आंकड़ों के विश्लेषण से इस बात की जानकारी मिली है कि रांची जिले ने 726 इंदिरा आवास योजना के डेड एसेट‍्स में तब्दील होने के कारण नहीं बताये हैं.
बोकारो जिले ने भी मनरेगा की 5707 और इंदिरा आवास की 4281 योजनाओं के डेड एसेट‍्स में तब्दील होने के कारणों की जानकारी नहीं दी है. सबसे चौंकानेवाले आंकड़े गढ़वा जिले के हैं. गढ़वा में इंदिरा आवास की 16887 योजनाएं आवंटन के अभाव में डेड एसेट‍्स में तब्दील हो गयी हैं. लातेहार जिले में विधायक कोष से शुरू की गयी 292 योजनाएं भी डेड एसेट‍्स में तब्दील हो गयी हैं. लातेहार ने भी इसके कारणों की जानकारी नहीं दी है.
जमीन विवाद से 161 योजनाएं बेकार
जमीन विवाद की वजह से 161 योजनाएं डेड एसेट‍्स में तब्दील हो गयी हैं
ठेकेदारों पर प्राथमिकी से 146 योजनाएं बेकार
जिलों के आंकड़ों के अनुसार, गड़बड़ी के आरोप में ठेकेदारों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने की वजह के कुल 146 योजनाओं का काम बंद हो गया है. इनमें सबसे ज्यादा 59 योजनाएं चाईबासा में और 52 योजनाएं चतरा जिले में हैं.
किस जिले में किस कारण डेड एसेट्स में तब्दील हुई योजनाएं (जिलों ने जिनका कारण बताया)
जिला प्राथमिकी कानूनी उग्रवाद जमीन पुनरीक्षण आवंटन अन्य
विवाद विवाद नहीं नहीं
चतरा 52 01 02 03 03 69 108
कोडरमा 00 00 00 01 12 06 18
गुमला 00 00 05 03 14 05 05
गढ़वा 00 02 00 36 59 13 20
पलामू 00 00 05 19 39 19 113
लातेहार 00 00 00 04 00 489 194
धनबाद 00 00 02 08 01 00 31
गिरिडीह 00 01 06 01 05 33 16
बोकारो 00 00 00 00 00 00 03
गोड्डा 00 01 00 01 00 04 24
जामताड़ा 00 00 00 00 00 00 25
सरायकेला 00 00 00 00 00 00 07
जमशेदपुर 00 13 03 28 13 14 67
दुमका 00 00 00 04 04 71 10
देवघर 00 00 00 06 02 00 01
पाकुड़ 01 00 00 04 00 28 37
साहेबगंज 13 02 00 16 04 119 41
चाईबासा 59 02 00 00 00 00 30

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें