Advertisement
मुंबई के मटका किंग तक पहुंची रांची पुलिस
रांची : रांची पुलिस की टीम पहली बार मुंबई के मटका किंग जगदीश प्रसाद उर्फ जगदीश पवार तक पहुंची है़ सदर थाने की पुलिस की टीम ने एएसआइ दिनेश सिंह के नेतृत्व में मुंबई के कोलाबा स्थित उसके घर में छापेमारी की, लेकिन वह वहां से फरार मिला. छापेमारी के बाद पुलिस की टीम रांची […]
रांची : रांची पुलिस की टीम पहली बार मुंबई के मटका किंग जगदीश प्रसाद उर्फ जगदीश पवार तक पहुंची है़ सदर थाने की पुलिस की टीम ने एएसआइ दिनेश सिंह के नेतृत्व में मुंबई के कोलाबा स्थित उसके घर में छापेमारी की, लेकिन वह वहां से फरार मिला. छापेमारी के बाद पुलिस की टीम रांची लौट आयी है.
अब पुलिस उसके खिलाफ न्यायालय से वारंट जारी करने के लिए अनुरोध करेगी़ जांच के दौरान पुलिस को जानकारी मिली है रांची में मटका चलाने वाले गिरोह में जो लोग शामिल हैं, उनमें से कुछ लोगों का संपर्क जगदीश पवार से है़ रांची के लोग मुंबई से संचालित मटका के लिए जगदीश प्रसाद से फोन पर संपर्क करते है़
जदगीश प्रसाद ही लोगों को फोन पर मटका के लिए खुलने वाले नंबर की जानकारी देता है. इसके एवज में जगदीश प्रसाद को प्रति नंबर दो हजार रुपये का कमीशन मिलता है. उल्लेखनीय है कि कुछ माह पूर्व सदर थाना की पुलिस ने मटका चलाने के आरोप में कोकर चौक के समीप से चार लोगों को गिरफ्तार किया था़ जिनके खिलाफ पुलिस न्यायालय में चार्जशीट दाखिल कर चुकी है.
इस बीच पुलिस को एक नंबर के बारे जानकारी मिली थी़ जांच में पता चला था कि नंबर जगदीश प्रसाद है. जांच के दौरान जगदीश प्रसाद के मोबाइल नंबर का लोकेशन कोलाबा मिला़ इसी आधार पर पुलिस की टीम डीआइजी के निर्देश पर कोलाबा पहुंची थी. वहां स्थानीय पुलिस की मदद से सदर थाना की पुलिस को पता चला कि नंबर धारक जगदीश प्रसाद और कोलाबा में रहनेवाले जगदीश पवार एक ही व्यक्ति है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement