Advertisement
विमानों पर हमले की धमकी देनेवाला निकला पत्नी का हत्यारा
रांची : बेंगलुरु पुलिस ने मुंबई, दिल्ली और बेेंगलुरु एयरपोर्ट पर फोन कर तीन विमानों में खतरा मंडराने की धमकी देनेवाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है. 34 साल के इस व्यक्ति का नाम एमजी गोकुल है. गोकुल का संबंध एक शादीशुद महिला से था. उसने महिला के पति को फंसाने के लिए यह सब […]
रांची : बेंगलुरु पुलिस ने मुंबई, दिल्ली और बेेंगलुरु एयरपोर्ट पर फोन कर तीन विमानों में खतरा मंडराने की धमकी देनेवाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है. 34 साल के इस व्यक्ति का नाम एमजी गोकुल है. गोकुल का संबंध एक शादीशुद महिला से था. उसने महिला के पति को फंसाने के लिए यह सब किया था. गोकुल ने रांची की एक बंगाली लड़की अनुराधा से प्रेम विवाह किया था. पर दो माह पहले ही उसने अपनी पत्नी की हत्या कर दी. पुलिस के अनुसार, पूछताछ में गोकुल ने यह बात स्वीकार की है.
महिला के पति के नाम फेसबुक एकाउंट भी खोला : पुलिस के अनुसार, गोकुल ने सबसे पहले महिला के पति का पासपोर्ट चुराया और इसके जरिये उसके नाम से एक सीम कार्ड खरीदा. यही नहीं गोकुल ने महिला के पति के नाम एक फेसबुक एकाउंट भी खोला. इस फेसबुक एकाउंट को आतंकी संगठन आइएसआइएस का फॉलोअर दिखाया, ताकि पुलिस का ध्यान महिला के पति की ओर जा सके.
तीन विमान पर खतरे की धमकी दी थी : गोकुल ने महिला के पति के नाम खरीदे गये सीम से सबसे पहले बेंगलुरु एयरपोर्ट पर वाट्सएप से मैसेज भेजा. इसमें लिखा गया था कि लुप्थांसा एयरलाइंस की फ्लाइट संख्या एलएच-755, साउदी अरबियन एयरलाइंस की फ्लाइट संख्या एसवी-5643 और एयर फ्रांस एएफ-919 आतंकी संगठन आइएसआइ के निशाने पर है. इन पर हमला किया जायेगा. इसके साथ ही मैसेज में आइएसएस की जीत की बात लिखी थी. मैसेज में कहा गया था कि आज आकाश में धमाके के लिए तैयार रहो. पुलिस के अनुसार, यह मैसेज एयरटेल के लोकल नंबर से भेजा गया था. इसके साथ ही इसी नंबर से कॉल कर धमकी दी गयी थी.
ऐसा ही मैसेज और कॉल मुंबई और दिल्ली एयरपोर्ट पर किये गये थे. गोकुल ने मैसेज और कॉल के साथ एक बाइक और फेसबुक एकाउंट का डिटेल भी भेजा था.
तीनों विमानों की हुई थी जांच : इस घटना के बाद एयरपोर्ट अथॉरिटी ने लुप्थांसा और साउदी अरबियन एयरलाइंस के विमानों को खाली कराया. जबकि एयर फ्रांस के विमान को टेक-आॅफ के बाद वापस बुलाया गया. तीनों विमानों की जांच में कुछ नहीं मिला. इससे एयरपोर्ट अथॉरिटी को करीब 10 लाख रुपये का नुकसान उठाना पड़ा. बाद में पुलिस ने मामले की जांच शुरू की. जांच में पाया गया कि जिस नंबर से फोन किया गया था, वह एक आइटी कंपनी का कर्मी है. उसका नाम जोसे है, जो बेंगलुरु के फर्नहील गार्डेन अपार्टमेंट में रहता है.
सीम के जरिये पुलिस पहुंची गोकुल तक : पुलिस फर्नहील गार्डेन अपार्टमेंट पहुंची और जोसे से पूछताछ शुरू कर दी. पर वह लगातार इस तरह की घटना से इनकार करता रहा. उसके फ्लैट में सीम कार्ड नहीं मिला. पर पुलिस को सीम कार्ड का लोकेशन उसके अपार्टमेंट में ही मिल रहा था. बाद में पुलिस ने कार के मैट के नीचे से सीम कार्ड बरामद किया. कार में गोकुल भी था. जोसे का मोबाइल फोन और सीम कार्ड अपना होने से इनकार करने पर पुलिस को गोकुल पर शक गया. उससे पूछताछ शुरू की गयी. उसके लैपटॉप की जांच की गयी. कड़ाई से पूछताछ के दौरान गोकुल ने अपना जुर्म कबूल लिया.
दिल्ली में मिला था रांची की अनुराधा से
गोकुल ने पुलिस को बताया कि वह दिल्ली में मैनेजमेंट कोर्स करने के दौरान रांची की अनुराधा से मिला था. बाद में उसने अनुराधा से शादी कर ली. 2011 में वह सोशल मीडिया के जरिये अपने पुरानी महिला मित्र के संपर्क में आया, जो बेंगलुरु में अपने पति और दो बच्चों के साथ रह रही थी. इसके बाद अपनी योजना के तहत वह बेंगलुरु गया और उसी अपार्टमेंट में किराये पर फ्लैट लिया, जहां उसकी महिला मित्र रहती थी.
कैसे खरीदा था सिम
गोकुल ने बताया कि वह किसी तरह अपनी महिला मित्र के घर की अतिरिक्त चाभी चुरायी और जोसे के पासपोर्ट और दूसरे दस्तावेज की कॉपी निकाली ली. इसी के माध्यम से उसने िसम खरीदा था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement