24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कई जगहों से हजयात्री राजधानी पहुंचे कल उड़ेगा जेद्दा के लिए पहला विमान

रांची : रांची से जेद्दा के लिए पहला विमान 11 सितंबर को उड़ेगा. पहले दिन जानेवाले सभी 266 आजमीने हज ने बुधवार को अपनी उपस्थिति दर्ज करा दी है. बुधवार को साहेबगंज, पाकुड़ सहित अन्य दूरदराज जिले से आये हजयात्रियों को कडरू जामिया स्थित अस्थायी हज हाउस परिसर में ठहराया गया है. इन्हें सीम कार्ड […]

रांची : रांची से जेद्दा के लिए पहला विमान 11 सितंबर को उड़ेगा. पहले दिन जानेवाले सभी 266 आजमीने हज ने बुधवार को अपनी उपस्थिति दर्ज करा दी है. बुधवार को साहेबगंज, पाकुड़ सहित अन्य दूरदराज जिले से आये हजयात्रियों को कडरू जामिया स्थित अस्थायी हज हाउस परिसर में ठहराया गया है. इन्हें सीम कार्ड सहित अन्य कागजात दे दिये गये हैं. गुरुवार को इन्हें पासपोर्ट वीजा, ब्रासलेट सहित अन्य सामान दिये जायेंगे.

शुक्रवार को दिन के एक बजे इनका विमान उड़ेगा, जो शाम 5.10 बजे जेद्दा में लैंड करेगा. हज यात्रियों को हज टर्मिनल में तीन घंटे पहले उपस्थिति दर्ज करानी है. उधर बुधवार को यहां पर चल रही तैयारी का जायजा लेने के लिए हज कमेटी के अध्यक्ष हाजी मंजूर अंसारी, प्रवक्ता खुर्शीद हसन रूमी, हाजी शौकत, रिजवान अंसारी, नसीम अहमद, सचिव नुरुल होदा सहित अन्य सदस्य मदरसा जामिया में आये थे. उन्होंने कहा कि सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. आजमीने हज को कोई परेशानी न हो इसका भी पूरा ख्याल रखा जा रहा है.

आज रांची सहित अन्य जिलों के हजयात्री आयेंगे : 12 सितंबर को हज पर जाने वाले यात्री गुरुवार को रांची में अपनी उपस्थिति दर्ज करायेंगे. इसमें रांची के 55, बोकारो 37, देवघर 14, धनबाद 49, गढ़वा 56, पूर्वी सिंहभूम 37, गिरिडीह 09, पलामू चार व पश्चिमी सिंहभूम के 04 हजयात्री शामिल हैं.
रिसालदार बाबा मजार शरीफ में ठहरेंगे हजयात्री
राज्य हज कमेटी की अोर से हजयात्रियों के रहने की व्यवस्था जामिया, डोरंडा रिसालदार बाबा मजार शरीफ में की गयी है. वहीं अंजुमन इस्लामिया के सभागार व मुसाफिर खाना में भी अंजुमन की अोर से रहने की व्यवस्था की गयी है. इसके अलावा राइन पंचायत की अोर से लेक रोड स्थित इमामबाड़ा परिसर में भी रहने की व्यवस्था है. जो लोग यहां रहना चाहते है वे अंजुमन के महासचिव मोख्तार अहमद के मोबाइल नंबर 943110278, 8757924786 पर व राइन पंचायत के अध्यक्ष मो. नं. 9334706476 पर संपर्क कर सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें