Advertisement
निर्णय: राज्य में स्कूली बच्चों को दी जायेगी विधालय किट के लिए राशि, 50 % उपस्थिति पर ही मिलेगा लाभ
रांची: राज्य में स्कूली बच्चों को पहली बार नि:शुल्क विद्यालय किट दिया जायेगा. इसके तहत सरकारी विद्यालयाें में पढ़नेवाले कक्षा एक से आठ तक के बच्चों को शिक्षण सामग्री, स्कूल बैग व जूता-मोजा दिया जायेगा. योजना का लाभ उसी बच्चे को मिलेगा जिसकी कक्षा में उपस्थिति 50 प्रतिशत होगी. इस पर कुल तीन अरब दस […]
रांची: राज्य में स्कूली बच्चों को पहली बार नि:शुल्क विद्यालय किट दिया जायेगा. इसके तहत सरकारी विद्यालयाें में पढ़नेवाले कक्षा एक से आठ तक के बच्चों को शिक्षण सामग्री, स्कूल बैग व जूता-मोजा दिया जायेगा. योजना का लाभ उसी बच्चे को मिलेगा जिसकी कक्षा में उपस्थिति 50 प्रतिशत होगी. इस पर कुल तीन अरब दस करोड़ रुपये खर्च होंगे.
इस योजना का पूरा वित्तीय खर्च राज्य सरकार वहन करेगी. राज्य में सरकारी स्कूलों में पढ़नेवाले बच्चों को अब तक नि:शुल्क किताब, पोशाक व मध्याह्न भोजन दिया जाता है. इसमें केंद्र सरकार द्वारा भी राशि दी जाती है. इस योजना में शत-प्रतिशत राशि राज्य सरकार देगी.
लेस युक्त जूता व मोजा का रंग काला होगा़ कक्षा एक से पांच तक के 34,83,000 व कक्षा छह से आठ तक के 14,62,000 बच्चों को इसका लाभ मिलेगा. दोनों वर्ग मिला कर 49,45,000 बच्चों को इसका लाभ मिलेगा. कक्षा एक से पांच तक के प्रति बच्चे को 590 रुपये व कक्षा छह से आठ तक लिए प्रति बच्चे को 715 रुपये दिये जायेंगे़
विद्यालय किट के लिए राशि सीधे बच्चों के बैंक खाते में भेजी जायेगी. इसके लिए बच्चों का बैंक खाता खोलने का निर्देश दिया गया है. अगले माह से विद्यालय किट के लिए स्कूलों में राशि भेजने की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी.
देना होगा उपयोगिता प्रमाणपत्र
बच्चों के बैंक खाता में राशि जाने के बाद एक सप्ताह के अंदर बच्चे अपने माता-पिता व अभिभावक के माध्यम से विद्यालय किट का क्रय करेंगे. जिन सामग्रियों के लिए राशि दी गयी है उनका क्रय करने के बाद उपयोगिता प्रमाण पत्र जमा करना अनिवार्य है़ बच्चे उपयोगिता प्रमाण पत्र संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक या प्रधान शिक्षक के पास जमा करेंगे. तय समय सीमा के अंदर उपयोगिता प्रमाण पत्र नहीं जमा करने की स्थिति में बच्चे के माता-पिता या अभिभावक से दी गयी राशि की वसूली करने का निर्देश दिया जायेगा .
स्कूल बैग व काॅपी- कलम के िलए भी पैसा
कक्षा एक से पांच के बच्चे को पांच नोट बुक के लिए 100, पांच पेंसिल/ पेन, के लिए 50 रुपये, इरेजर, शार्पनर/ बॉक्स के लिए 30 रुपये, एक स्कूल बैंग के लिए 150 रुपये व जूता-मोजा के लिए 260 रुपये दिये जायेंगे. मोजा दो जोड़ी क्रय करना होगा. प्रति बच्चा 590 रुपये दिये जायेंगे़ कक्षा छह से आठ के बच्चे को काॅपी के लिए 200, पांच पेंसिल/ पेन के लिए 75 रुपये, इरेजर, शार्पनर/ बॉक्स के लिए 30 रुपये, एक स्कूल बैंग के लिए 150 रुपये व जूता-मोजा के लिए 260 रुपये दिये जायेंगे. प्रति बच्चा को 715 रुपये दिये जायेंगे.
सरकारी विद्यालयों में पढ़नेवाले कक्षा एक से आठ तक के बच्चों को नि:शुल्क विद्यालय किट दिया जायेगा. इसके लिए राशि बच्चों के बैंक खाते में दी जायेगी. सभी जिला शिक्षा अधीक्षक को 15 सितंबर तक खाता खोलने का निर्देश दिया गया है. इस माह के अंत तक राशि भेज दी जायेगी. अक्टूबर तक प्रक्रिया पूरी कर ली जायेगी.
आराधना पटनायक, शिक्षा सचिव
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement