24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवघर के सिविल सर्जन ने सदर अस्पताल का हिस्सा लीज पर दिया

रांची : देवघर के निवर्तमान (अभी निलंबित) सिविल सर्जन (सीएस) डॉ दिवाकर कामत ने एएनएम स्कूल, देवघर परिसर की जगह निजी पार्टी को लीज पर दे दी है. यह जगह एएनएम नर्सिंग स्कूल से सटी है. दरअसल सीएस ने अनाधिकृत रूप से करीब 360 वर्ग फीट का गैरेज, जेनरेटर रूम तथा इससे सटी जमीन एक […]

रांची : देवघर के निवर्तमान (अभी निलंबित) सिविल सर्जन (सीएस) डॉ दिवाकर कामत ने एएनएम स्कूल, देवघर परिसर की जगह निजी पार्टी को लीज पर दे दी है. यह जगह एएनएम नर्सिंग स्कूल से सटी है. दरअसल सीएस ने अनाधिकृत रूप से करीब 360 वर्ग फीट का गैरेज, जेनरेटर रूम तथा इससे सटी जमीन एक स्थानीय व्यक्ति अालोक कुमार मल्लिक को दे दी है. जगह 3600 रुपये वार्षिक शुल्क की दर से 30 वर्षों के लिए लीज पर दी गयी है.

श्री मल्लिक तथा सीएस ने 22 अगस्त को लीज पत्र तैयार कर आपसी करार किया है. इधर इस मुद्दे पर परिसर में हड़कंप है. मामले की जानकारी सबसे पहले एएनएम स्कूल की प्राचार्या मीरा हेंब्रम ने 27 अगस्त को स्वास्थ्य विभाग के क्षेत्रीय उप निदेशक (आरडीडी), दुमका को दी. प्राचार्या ने लिखा है कि इस कारनामे में सीएस कार्यालय के प्रधान लिपिक शिरोमणी महतो तथा लिपिक अनूप कुमार वर्मा की भी सहभागिता है.

उन्होंने लिखा है कि सीएस के इस कारनामे से नर्सिंग स्कूल की छात्राअों व कर्मचारियों की सुरक्षा पर सवाल खड़ा हो गया है. सरकारी संपत्ती को लीज पर देने का अधिकार सीएस का नहीं हो सकता. यह काम या तो विभाग कर सकता है या फिर जिले के उपायुक्त. इसके बाद आरडीडी ने अभी तीन सितंबर को स्वास्थ्य सचिव के विद्यासागर को पत्र लिख कर इस मुद्दे पर उनका मार्गदर्शन मांगा है. गौरतलब है कि डॉ कामत श्रावणी मेले के दौरान विभागीय कार्य में लापरवाही तथा अनियमितता को लेकर निलंबित कर दिये गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें