श्री मल्लिक तथा सीएस ने 22 अगस्त को लीज पत्र तैयार कर आपसी करार किया है. इधर इस मुद्दे पर परिसर में हड़कंप है. मामले की जानकारी सबसे पहले एएनएम स्कूल की प्राचार्या मीरा हेंब्रम ने 27 अगस्त को स्वास्थ्य विभाग के क्षेत्रीय उप निदेशक (आरडीडी), दुमका को दी. प्राचार्या ने लिखा है कि इस कारनामे में सीएस कार्यालय के प्रधान लिपिक शिरोमणी महतो तथा लिपिक अनूप कुमार वर्मा की भी सहभागिता है.
उन्होंने लिखा है कि सीएस के इस कारनामे से नर्सिंग स्कूल की छात्राअों व कर्मचारियों की सुरक्षा पर सवाल खड़ा हो गया है. सरकारी संपत्ती को लीज पर देने का अधिकार सीएस का नहीं हो सकता. यह काम या तो विभाग कर सकता है या फिर जिले के उपायुक्त. इसके बाद आरडीडी ने अभी तीन सितंबर को स्वास्थ्य सचिव के विद्यासागर को पत्र लिख कर इस मुद्दे पर उनका मार्गदर्शन मांगा है. गौरतलब है कि डॉ कामत श्रावणी मेले के दौरान विभागीय कार्य में लापरवाही तथा अनियमितता को लेकर निलंबित कर दिये गये हैं.