रांची. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने बुधवार को नयी दिल्ली में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात की. मुख्यमंत्री ने राज्य में सरकार के कामकाज के बाबत श्री शाह को जानकारी दी.
वहीं, बिहार चुनाव के मुद्दे पर भी दोनों के बीच बातचीत हुई. लगभग अाधे घंटे तक मुख्यमंत्री और श्री शाह के बीच बातचीत हुई. सीएम देर शाम दिल्ली से भोपाल चले गये. भोपाल में 10 सितंबर को आयोजित विश्व हिंदी सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. इसी दिन देर शाम रांची वापस लौट आयेंगे.