रांची. केंद्रीय सरना समिति की ओर से करमा पूजा के मद्देनजर प्रशासन से हर अखड़ा के लिए गुड़ व चीनी की मांग की गयी है. अध्यक्ष फूलचंद तिर्की ने कहा कि हर अखड़ा के आसपास साफ-सफाई करायी जाये. डस्ट व बिजली की समुचित व्यवस्था भी हो. हर अखड़ा को मिट्टी तेल भी उपलब्ध कराया जाये.
करमा पूजा को लेकर मंगलवार को केंद्रीय कार्यालय में समिति की हुई बैठक में यह निर्णय भी लिया गया कि तीन अक्तूबर को करमा मिलन समारोह का आयोजन किया जायेगा, जिसमें मुख्यमंत्री रघुवर दास को बतौर मुख्य अतिथि आमंत्रित किया जायेगा. कार्यक्रम में विभिन्न गांवों की नृत्य मंडलियां हिस्सा लेंगी.
बैठक में विधानसभा अध्यक्ष दिनेश उरांव, केंद्रीय ग्रामीण राज्य मंत्री सुदर्शन भगत, कल्याण मंत्री लुईस मरांडी, पूर्व सीएम हेमंत सोरेन, झाविमो प्रमुख बाबूलाल मरांडी, सांसद रामटहल चौधरी, मेयर आशा लकड़ा को आमंत्रित करने पर भी सहमति बनी. मौके पर महासचिव सत्यनारायण लकड़ा, संदीप उरांव, नकुल तिर्की, महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष निरंजना हेरेंज टोप्पो, नारायण उरांव, बंधन राम उरांव, शंकर सुरेश उरांव, शांति मुंडा, मुन्ना टोप्पो मौजूद थे.