25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बहादुरपुर ब्लास्ट का आरोपी गिरफ्तार

रांची: पटना के बहादुरपुर में 30 मार्च को हुए बलास्ट मामले में पुलिस ने रविवार को सोनू और उसके सहयोगी अमित साहू को गुरुनानक अस्पताल से गिरफ्तार किया. पुिलस सूत्रों के मुतािबक, पूछताछ में उसने बरही में आजसू नेता ितलेश्वर साहू की हत्या में शािमल होने की भी बात स्वीकारी है. नालंदा के अमेरा गांव […]

रांची: पटना के बहादुरपुर में 30 मार्च को हुए बलास्ट मामले में पुलिस ने रविवार को सोनू और उसके सहयोगी अमित साहू को गुरुनानक अस्पताल से गिरफ्तार किया. पुिलस सूत्रों के मुतािबक, पूछताछ में उसने बरही में आजसू नेता ितलेश्वर साहू की हत्या में शािमल होने की भी बात स्वीकारी है.

नालंदा के अमेरा गांव निवासी साेनू सहयाेगी के साथ शनिवार की रात करीब 10 बजे इलाज कराने गुरूनानक अस्पताल पहुंचा था़ बताया जाता है कि सोनू उग्रवादी संगठन पीएलएफआइ के बिहार मॉड्यूल का प्रभारी था़ धमाके के बाद सोनू सारंडा जंगल में जाकर छिप गया था. वहां बीमार हाेने पर इलाज कराने रांची आया था. इस बीच रांची पुलिस ने साेनू की गिरफ्तारी की सूचना पटना की एटीएस टीम काे दे दी है. पुलिस ने साेनू से पूछताछ की है.
सारंडा में छिपा था, मलेरिया हाे गया था : सोनू ने पीएलएफआइ से संबंध होने की बात स्वीकारी है. बताया कि सारंडा में उसे मलेरिया और जांडिस हो गया. इलाज कराने वह अस्पताल पहुंचा था़ .
पूछताछ में उसने पुलिस को बताया कि संगठन की योजना बिहार के 32 भवनों को उड़ाने की थी. उसने पीएलएफआइ के प्रमुख दिनेश गोप के निर्देश पर विस्फोटक भेजे जाने की भी जानकारी दी है़ उल्लेखनीय है कि ब्लास्ट मामले में पूर्व में गिरफ्तार कुंदन और पीएलएफआइ के बीच लाइजनर की भूमिका निभानेवाले अभिषेक को पटना एंटी टेरररिस्ट स्क्वायड (एटीएस) ने नालंदा के एकंगरसराय थाना क्षेत्र के जहानचक गांव से गिरफ्तार किया था. एटीएस ने पटना जिला के मसौढ़ी में भी सोनू की तलाश में छापामारी की थी़
‘‘बहादुर बलास्ट मामले में सोनू और उसके सहयोगी अमित को गिरफ्तार किया गया है़ इसकी सूचना बिहार एटीएस टीम को दी गयी है़ आरंभिक पूछताछ में साेनू का संबंध पीएलएफआइ के उग्रवादियों से हाेने की बात सामने आयी है़ अमित के बारे में जांच चल रही है़.
प्रभात कुमार, एसएसपी रांची

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें